Advertisment

ईपीएफ घोटाला (EPF Scam) : बढ़ सकती हैं मोदी सरकार (Modi Sarkar) के इस सचिव की मुश्‍किलें

ईपीएफ घोटाला (EPF Scam) : उत्‍तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएएस अधिकारी और उप्र के तत्कालीन अतिरिक्त सचिव (ऊर्जा) और उप्र विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल इंप्लाईस ट्रस्ट का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें एक बड़ा घोटाला (Big Scam) पिछले सप्ताह सामने आया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
ईपीएफ घोटाला (EPF Scam) : बढ़ सकती हैं मोदी सरकार (Modi Sarkar) के इस सचिव की मुश्‍किलें

ईपीएफ घोटाला : बढ़ सकती हैं मोदी सरकार के कृषि सचिव की मुश्‍किलें( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 4,000 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) घोटाले में अब नौकरशाहों को अपने शिकंजे में लेने लगी है. ऐसे में केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल (Sanjay Agrawal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईओडब्ल्यू द्वारा जब्त दस्तावेजों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएएस अधिकारी और उप्र के तत्कालीन अतिरिक्त सचिव (ऊर्जा) और उप्र विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल इंप्लाईस ट्रस्ट का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें एक बड़ा घोटाला (Big Scam) पिछले सप्ताह सामने आया. सचिव संजय अग्रवाल की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं, क्योंकि राज्य सरकार के हजारों कर्मचारियों और मजदूर यूनियनों की ओर से दबाव बढ़ रहा है कि उन नौकरशाहों पर कार्रवाई की जाए, जो उनकी कठिन मेहनत से अर्जित की गई गाढ़ी कमाई को एक विवादास्पद कंपनी, दीवान हाउसिंग फायनेंस (डीएचएफएल) में निवेश के लिए जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें : पराली जलाने के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का दखल, किसानों को यह मदद मुहैया कराने के निर्देश

दस्तावेजों से पता चलता है कि मार्च 2017 में संजय अग्रवाल (ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में) के नेतृत्व में यूपीपीसीएल के पांच शीर्ष अधिकारी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित थे, जिसमें भविष्य निधि का निवेश डीएचएएफएल में करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था. उन पांच अधिकारियों में से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें यूपीपीसीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, ए.पी. मिश्रा भी शामिल हैं.

बिजली इंजीनियर यूनियन अब बिजली विभाग के उन शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने कर्मचारियों का भविष्य निधि निवेश करने के लिए डीएचएफएल जैसी किसी कंपनी को चुनने में नियमों को ताक पर रख दिया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या केसः सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले PM मोदी ने मंत्रियों को दी सलाह- अनावश्यक बयानबाजी न करें

ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन, शैलेंद्र दुबे ने आईएएनएस से कहा कि उनकी दो प्रमुख मांगें हैं. पहली मांग यह है कि कर्मचारियों का भविष्य निधि सरकार वापस लाए और दूसरा यह कि इस गड़बड़ी के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जो भी शीर्ष अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दुबे ने कहा, "हमारी दो घंटे की दैनिक राज्यव्यापी हड़ताल जारी है. यदि पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम सात नवंबर से 48 घंटे की हड़ताल करेंगे." दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी सूत्रों ने लखनऊ में कहा कि घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता यूपीपीसीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक ए.पी. मिश्रा थे, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले चल रहे हैं.

सूत्र ने कहा, "मिश्रा ने यूपीपीसीएल के निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी, और महाप्रबंधक पी.के. गुप्ता के साथ मिलकर डीएचएफएल जैसी निजी कंपनियों के लिए रास्ते तैयार किए. गुप्ता ट्रस्ट के सचिव थे और द्विवेदी उसके एक सदस्य थे। दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं." इस मामले पर संजय अग्रवाल से प्रतिक्रिया लेने की कोशिशें की गईं, लेकिन खबर लिखे जाने तक अग्रवाल के कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने दी रियल एस्टेट को दी बड़ी राहत, खोल दिया खजाने का मुंह

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार अधिकारियों ने डीएचएफएल में निधि हस्तांतरित करने से पहले सरकार के शीर्षस्थ स्तर से अनुमति नहीं ली थी. डीएचएफएल एक ऐसी कंपनी है, जिसके प्रमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन से प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित कंपनियों के साथ उनके संबंधों को लेकर पूछताछ की थी.

Source : आईएएनएस

Uttar Pradesh Modi Sarkar DHFL UP EPF Scamam
Advertisment
Advertisment
Advertisment