Mulayam Singh Yadav: पंचतत्व में विलीन मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

Mulayam Singh Yadav: 'नेताजी' को सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. सैफई के मेला ग्राउंड में आखिरी विदाई दी गई. शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हुआ था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई में पैतृक आवास पहुंचाया गया. इसके बाद सुबह के समय सैफई के मेला ग्राउंड में उनका पार्थिव शरीर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
MSY last ritual

MSY last ritual ( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

Mulayam Singh Yadav: सपा के संस्थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अंत्येष्टि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी। 'नेताजी' को सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. सैफई के मेला ग्राउंड में आखिरी विदाई दी गई. शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हुआ था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई में पैतृक आवास पहुंचाया गया. इसके बाद सुबह के समय सैफई के मेला ग्राउंड में उनका पार्थिव शरीर पहुंचाया गया, जहां उन्हें अंतिम बार देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2012 में उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया. वो केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. मुलायम सिंह यादव 8 बार विधानसभा-विधानपरिषद के सदस्य रहे हैं, तो 7 बार उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता. मौजूदा समय में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी के सांसद थे. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

  • Oct 11, 2022 15:23 IST
    सैफई मेला ग्राउंड में नेताजी का पार्थिव शरीर

    मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई मेला ग्राउंड में पहुंच चुका है. यहां लोग नेताजी की एक झलक पाने के लिए पेड़ों तक पर चढ़ गए हैं. लोग 'नेता जी अमर रहे' के नारे लगा रहे हैं. नेता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए बाबा रामदेव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन जैसे लोग भी सैफई में मौजूद हैं.



  • Oct 11, 2022 15:19 IST
    सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम विदाई

    'नेताजी' मुलायम सिंह यादव को सैफई के मेला ग्राउंड में आखिरी विदाई दी जा रही है. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनकी आखिरी यात्रा में लोगों ने 'नेताजी अमर रहे' के नारे लगाए. मौके पर शीर्ष नेताओं की उपस्थिति है.



  • Oct 11, 2022 14:20 IST
    थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

    उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की.



  • Oct 11, 2022 11:47 IST
    तमाम दिग्गज दे रहे नेताजी को श्रद्धांजलि

    तमाम दिग्गज दे रहे नेताजी को श्रद्धांजलि



  • Oct 11, 2022 11:38 IST
    अंतिम दर्शन कर रहे लोग

    Mulayam Singh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में लाया गया. यहां लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं. 



  • Oct 11, 2022 08:54 IST
    पीएम मोदी के भी पहुंचने की उम्मीद

    मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. देशभर से नेता जी के चाहने वाले और उनके समर्थक सैफई पहुंच रहे हैं. सुबह 10:00 बजे नेताजी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास से 500 मीटर की दूरी पर बने सैफई मेला ग्राउंड प्रांगण मैं एक विशेष अंतिम यात्रा रथ वाहन से लाया जाएगा. 10:00 बजे से आम जनमानस व देश भर से आये नेता जी के समर्थक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियां आज नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचेंगी.



  • Oct 11, 2022 08:44 IST
    'नेताजी' के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, अंतिम विदाई में पहुंच सकते हैं कई राज्यों के CM

    'नेताजी' के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, अंतिम विदाई में पहुंच सकते हैं कई राज्यों के CM



  • Oct 11, 2022 08:17 IST
    दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

    सैफई में करीब 3 बजे मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम सांसदों, विधायकों मंत्रियों की मौजूदगी रह सकती है.



  • Oct 11, 2022 07:38 IST
    दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

    सपा के दिग्गज नेता आजम खान देर रात सैफई पहुंचे. 

    सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी.



mulayam-singh-yadav मुलायम-सिंह-यादव saifai rip-netaji
Advertisment
Advertisment
Advertisment