Mulayam Singh Yadav: सपा के संस्थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अंत्येष्टि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी। 'नेताजी' को सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. सैफई के मेला ग्राउंड में आखिरी विदाई दी गई. शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हुआ था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई में पैतृक आवास पहुंचाया गया. इसके बाद सुबह के समय सैफई के मेला ग्राउंड में उनका पार्थिव शरीर पहुंचाया गया, जहां उन्हें अंतिम बार देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2012 में उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया. वो केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. मुलायम सिंह यादव 8 बार विधानसभा-विधानपरिषद के सदस्य रहे हैं, तो 7 बार उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता. मौजूदा समय में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी के सांसद थे. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
-
Oct 11, 2022 15:23 ISTसैफई मेला ग्राउंड में नेताजी का पार्थिव शरीर
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई मेला ग्राउंड में पहुंच चुका है. यहां लोग नेताजी की एक झलक पाने के लिए पेड़ों तक पर चढ़ गए हैं. लोग 'नेता जी अमर रहे' के नारे लगा रहे हैं. नेता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए बाबा रामदेव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन जैसे लोग भी सैफई में मौजूद हैं.
-
Oct 11, 2022 15:19 ISTसैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम विदाई
'नेताजी' मुलायम सिंह यादव को सैफई के मेला ग्राउंड में आखिरी विदाई दी जा रही है. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनकी आखिरी यात्रा में लोगों ने 'नेताजी अमर रहे' के नारे लगाए. मौके पर शीर्ष नेताओं की उपस्थिति है.
-
Oct 11, 2022 14:20 ISTथोड़ी देर में अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की.
-
Oct 11, 2022 11:47 ISTतमाम दिग्गज दे रहे नेताजी को श्रद्धांजलि
तमाम दिग्गज दे रहे नेताजी को श्रद्धांजलि
PSP chief Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav, BJP MP Rita Bahuguna Joshi and other leaders & common people pay their last respects to veteran politician Mulayam Singh Yadav in Saifai, Uttar Pradesh.
(Source: Samajwadi Party's Social media) pic.twitter.com/eiZMsNnxJu
— ANI (@ANI) October 11, 2022
-
Oct 11, 2022 11:38 ISTअंतिम दर्शन कर रहे लोग
Mulayam Singh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में लाया गया. यहां लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: The mortal remains of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav kept at Numaish Ground in Saifai, Etawah for people to pay their last respects.
His last rites will be performed with full state honours. pic.twitter.com/xeApBc5hM0
— ANI (@ANI) October 11, 2022
-
Oct 11, 2022 08:54 ISTपीएम मोदी के भी पहुंचने की उम्मीद
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. देशभर से नेता जी के चाहने वाले और उनके समर्थक सैफई पहुंच रहे हैं. सुबह 10:00 बजे नेताजी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास से 500 मीटर की दूरी पर बने सैफई मेला ग्राउंड प्रांगण मैं एक विशेष अंतिम यात्रा रथ वाहन से लाया जाएगा. 10:00 बजे से आम जनमानस व देश भर से आये नेता जी के समर्थक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियां आज नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचेंगी.
-
Oct 11, 2022 08:44 IST'नेताजी' के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, अंतिम विदाई में पहुंच सकते हैं कई राज्यों के CM
'नेताजी' के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, अंतिम विदाई में पहुंच सकते हैं कई राज्यों के CM
UP | People turn out in large numbers to pay their tributes to Samajwadi Party supremo and former CM Mulayam Singh Yadav at his ancestral home in Saifai
Several CMs and other leaders are expected to attend the last rites to be held today pic.twitter.com/CkLVHVnCfK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2022
-
Oct 11, 2022 08:17 ISTदोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सैफई में करीब 3 बजे मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम सांसदों, विधायकों मंत्रियों की मौजूदगी रह सकती है.
Uttar Pradesh | The final rites of Samajwadi Party supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav to take place at his ancestral home in village Saifai today.
Several CMs along with the Speaker of Lok Sabha, Om Birla expected to attend the funeral. pic.twitter.com/MQYKVUAyrb
— ANI (@ANI) October 11, 2022
-
Oct 11, 2022 07:38 ISTदिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
सपा के दिग्गज नेता आजम खान देर रात सैफई पहुंचे.
Uttar Pradesh | Samajwadi Party leader Azam Khan reaches the ancestral village Saifai to pay his respects to the former CM of UP, Mulayam Singh Yadav.
Mulayam Singh Yadav's last rites will be held there tomorrow. pic.twitter.com/sZ63rQTslu
— ANI (@ANI) October 10, 2022
सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pays tribute to former UP CM Mulayam Singh Yadav at his ancestral village Saifai. UP Minister Swatantra Dev Singh and BJP state president Bhupendra Singh Chaudhary were also present.
Mulayam Singh Yadav's last rites will be held there tomorrow. pic.twitter.com/fgitM1lziM
— ANI (@ANI) October 10, 2022