लखनऊ में दिनदहाड़े पुजारी को गोलियों से भूना, वारदात के वक्‍त मौजूद थे अफसर

जमीन विवाद से जुड़े मामले को निपटाने के लिए राजस्वकर्मी सरायशेख स्थित नंदपुर गांव गए थे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लखनऊ में दिनदहाड़े पुजारी को गोलियों से भूना, वारदात के वक्‍त मौजूद थे अफसर

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

लखनऊ में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक पुजारी को गोलियों से भून दिया. हत्‍या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वारदात चिनहट के सरायशेख स्थित नंदपुर गांव में बुधवार सुबह हुई. हत्या के वक्त मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार व लेखपाल मौजूद रहे. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः यूपी : BHU में छात्र की हत्या के बाद तनाव, मेन गेट बंद कर छात्र धरने पर बैठे

बताया जा रहा है कि, जमीन विवाद से जुड़े मामले को निपटाने के लिए राजस्वकर्मी सरायशेख स्थित नंदपुर गांव गए थे. बुधवार दोपहर विवादित जमीन की नाप जोख हो रही थी. इसी दौरान राकेश यादव व सुशील यादव ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से पुजारी दिनेशानंद (30 साल) की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः एक साथ बैठकर टीवी देख रहे थे बच्‍चे, तभी हुआ विस्‍फोट और ...

दिनेशानंद को सात गोलियां लगी हैं. दिनेशानंद डीएम लखनऊ कौशल शर्मा के आध्यात्मिक गुरु बताए जा रहे हैं. फायरिंग के दिनेशानंद के ड्राइवर राम सुमिरन को भी गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

UP News murder in lucknow
Advertisment
Advertisment
Advertisment