उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से विधायक विक्रम सैनी ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी यह कहता है कि वो भारत में असुरक्षित महसूस करता है या उसे यहां डर लगता है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि यह उनका निजी मत है. सैनी ने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि जो भी यह कहते हैं कि उन्हें भारत में डर लगता है या असुरक्षित महसूस होता है उन्हें बम लगाकर उड़ा देना चाहिए. मुझे एक मंत्रालय दे दिया जाए मैं इस तरह के सभी इंसानों को बम से उड़ाऊंगा, किसी को भी नहीं छोड़ूंगा.'
बता दें कि हाल ही में फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि वो बच्चों को लेकर देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बुलंदशहर में कथित गोकशी को लेकर फैली हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी.
और पढ़ें- इमरान खान को मौका नसीरुद्दीन ने नहीं सियासत ने दिया
इसी घटना को लेकर शाह ने कहा था कि इंसान के हत्यारे की जगह गाय के हत्यारों को पकड़ने को तरजीह दी जा रही है.
Source : News Nation Bureau