उत्तर प्रदेश की राजधानी में लुलु मॉल के बाहर एक बार फिर हिंदू महासभा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी जय श्री राम का नारा भी लगा रहे थे. खुद को हिंदू संगठन से बताने वाले आदित्य मिश्रा और उसके समर्थकों ने मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
मौके पर आला अधिकारी मौजूद
हिंदू महासभा के बाद आज करणी सेना के लोग लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए पहुंचे. हालांकि वहां पर पुलिस पहले से ही बड़ी संख्या में तैनात थी और पुलिस ने करणी सेना के सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. अभी भी पुलिस की बहुत बड़ी संख्या बनी हुई है. पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हालात नियंत्रण में रहें.
HIGHLIGHTS
- नहीं थम रहा लुलु मॉल विवाद
- हिंदू संगठनों ने किया हुनमान चालीसा पाठ का ऐलान
- पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया