यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को एक बार फिर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. जानकारी के अनुसार योगी सरकार की कैबिनेट 2.0 पर अंतिम मुहर लग गई है. योगी के मंत्रिमंडल में करीब 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री होने की उम्मीद है. योगी सरकार में से 33 मंत्री जीतकर आए हैं. जिसमें से 20 से 25 मंत्री रिपीट किए जाएंगे. हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जाएंगे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी की तरह यूपी में डिप्टी सीएम के पद पर केशव मौर्य को रिपीट किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है शीर्ष नेतृत्व विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद किसी तरह का बदलाव करने के मूड में नहीं है.
योगी मंत्रिमंडल में संभावित चेहरे इस प्रकार हैं:
डिप्टी सीएम की दौड़ में
केशव प्रसाद मौर्य /बेबी रानी मौर्य /दिनेश शर्मा या इनकी जगह विजय बहादुर पाठक
स्पीकर -रमा पति शास्त्री
वित्त मंत्री - ऐ के शर्मा
सुरेश खन्ना -को विधानसभा का अध्यक्ष या पुराना विभाग दिया जा सकता है .
दिनेश शर्मा -के लिए संगठन में जाने की बात या dycm या फिर सभापति विधानपरिषद
तीन ब्यूरोक्रेसी से नाम
ए के शर्मा
राजेश्वर सिंह
असीम अरुण
महिला
बेबरानी मौर्य-दलित चेहरा
अदिति सिंह -रायबरेली से कांग्रेस साफ
सरिता भदौरिया -इटावा
अपर्णा यादव-यादव परिवार
डॉक्टर सुरभि -फर्रुखाबाद
केतकी -बलिया-रामगोविंद चौधरी को हराया
अंजुला माहौर
पहली बार
शलभ मणि त्रिपाठी -देवरिया
राजेश त्रिपाठी -चिल्लूपार
नितिन अग्रवाल -हरदोई
डॉक्टर संजय निषाद-गठबंधन
आशीष पटेल -गठबंधन
सुरेंद्र कुशवाहा -स्वामी प्रसाद मौर्या को हराया
पंकज सिंह-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र
विजय बहादुर पाठक -पश्चिम में अच्छे परिणाम का इनाम
जय वीर सिंह- मैनपुरी
कुंवर ब्रजेश -देवबंद,
रामचंद्र यादव -रुदौली अयोध्या
दया शंकर सिंह -बलिया
पुराने चेहरे -को वही पुराने विभाग दिए जाएंगे .
पुराने नाम जो इस बार भी चर्चा में
सुरेश खन्ना ,सतीश महाना ,डॉ धर्मपाल सिंह ,जितिन प्रसाद, श्रीकांत शर्मा ,सिद्धार्थनाथ सिंह,नंद गोपाल नंदी,मोहसिन रजा,आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक,सूर्य प्रताप शाही,अनिल राजभर,स्वतंत्रदेव सिंह,डॉ महेंद्र सिंह, जय कुमार सिंह जैकी,लक्ष्मी नारायण चौधरी,संदीप सिंह ,रविंद्र जयसवाल, अतुल गर्ग.
HIGHLIGHTS
- योगी सरकार में से 33 मंत्री जीतकर आए हैं
- इनमें से 20 से 25 मंत्री रिपीट किए जाएंगे
- हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जाएंगे