Advertisment

दिल्ली और लखनऊ से सीधे जुड़ेगा दशकों से उपेक्षित बुंदेलखंड

दशकों से पिछड़ा बुंदेलखंड अब सीधे दिल्ली और लखनऊ से जुड़ने वाला है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
BUndelkhand Expressway

दिल्ली और लखनऊ से सीधे जुड़ेगा दशकों से उपेक्षित बुंदेलखंड( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दशकों से पिछड़ा बुंदेलखंड अब सीधे दिल्ली और लखनऊ से जुड़ने वाला है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. 14,850 करोड़ रुपए की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में करने की तैयारी चल रही है. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस के शुरू होने के साथ ही 630 किमी की यात्रा दिल्ली से चित्रकूट तक निर्बाध गति से की जा सकेगी. दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस के 296 किमी, डीएनडी फ्लाईवे नौ किमी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे 24 किमी, यमुना एक्सप्रेस वे 165 किमी और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 135 किमी कुल 630 किमी की यात्रा दिल्ली से चित्रकूट तक निर्बाध गति से की जा सकेगी. 

ये भी पढ़ेंः क्यों बार-बार छलक रहा है उमा भारती का दर्द, यह बड़ी वजह तो नहीं?

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लोगों को दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी जोड़ेगा. इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों के लोग लाभान्वित होंगे. बुंदेलखंड के सीधे दिल्ली से जुड़ने का लाभ लोगों को मिलेगा और पिछड़ेपन के दाग से बुंदेलखंड भी मुक्त हो सकेगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. बांदा और जालौन में एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है. इसके लिए सलाहकार एजेंसी का चयन हो चुका है. उद्योग लगने से लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा. एक्सप्रेस वे के आरओडब्ल्यू के तहत लगभग सात लाख पौधरोपण किया जा रहा है.

फरवरी 2020 में पीएम ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले फरवरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था और वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद 28 माह में 296 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाया गया है. यह अपने निर्धारित लक्ष्य से आठ महीने पहले बन कर तैयार हो गया है. परियोजना में न्यूनतम निविदा अनुमानित लागत से करीब 12.72 प्रतिशत कम है, इससे यूपीडा को करीब 1132 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है.

13 स्थानों पर है इंटरचेंज की सुविधा
एक्सप्रेस वे चार लेन (छह लेन विस्तारणीय) की चौड़ाई में है, इसकी लम्बाई- 296.07 किमी एवं राइट ऑफ वे 110 मीटर है. एक्सप्रेस वे पर प्रवेश और निकासी के लिए 13 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा दी गई है. परियोजना के आस-पास के गांव के निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा के लिए स्टैगर्ड रूप में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे पर चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, छह टोल प्लाजा, सात रैम्प प्लाजा, 293 लघु सेतु, 19 फ्लाईओवर और 224 अंडरपास का निर्माण किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • निर्बाध गति से की जा सकेगी दिल्ली से चित्रकूट तक 630 किमी की यात्रा
  • वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद 8 महीने पहले तैयार हुआ एक्सप्रेस वे
  • 14,850 करोड़ रुपए की लागत से बना है 296 किमी लंबे चार लेन एक्सप्रेस वे

Source : Avinash Singh

bundelkhand expressway latest news bundelkhand expressway latest update Bundelkhand Expressway bundelkhand expressway new update bundelkhand expressway progress
Advertisment
Advertisment