मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, गोंडा, गोरखपुर, सोनभद्र जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश / गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
देश के कई राज्य झेल रहे हैं बाढ़ की मार
पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही. जिसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. कई घर उजड़ गए. बाढ़ ने कई लोगों की जान ले ली है. वहीं कई लोग लापता है. वहीं लोगों को आने वाले दिनों में बारिश से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटे बारिश होने की आशंका है. उत्तराखंड को लेकर मौसम विभाग(IMD) ने चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और उत्तराखंड के नैनीताल जिलों के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में हिमाचल सीमा पर बहने वाली टोंस नदी में बाढ़ आने से मोरी कस्बे के 20 मकान और 18 लोग बह गए. वहीं, लापता लोगों की खोज में एनडीआरएफ को लगाया गया है. वहीं, उत्तरकाशी-देहरादून हाईवे भूस्खलन की वजह से बंद है.
इसे भी पढ़ें:धारा 370 पर कांग्रेस को बड़ा झटका, देशहित पहले कह अब हुड्डा ने पकड़ा अलग रास्ता
बता दें कि टोन्स नदी यमुना की सहायक नदी है. ऐसे में अगल 24 घंटों के भीतर हरियाणा और दिल्ली में यमुना का जल स्तर बढ़ने की आशंका है.