कार्तिक पूर्णिमा के दौरान उत्तरप्रदेश में गंगा किनारे कचरा जमा होने को लेकर एनजीटी ने राज्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने यूपी सरकार और नगर निकायों को 10 फरवरी से पहले इस पर जवाब देने को कहा है।
दरअसल यूपी के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा के दौरान गंगा और उसके आस-पास काफी मात्रा में गंदगी जमा हुई थी। एनजीटी ने राज्य को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि उस पर पर्यावरण हर्जाना क्यों नहीं लगाया जाए।
एनजीटी ने ख़ुद ही इस बात को संज्ञान में लेते हुए यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि मेले के दौरान पर्यावरण और लोक स्वास्थ्य की चिंता नहीं की गई। जिस वजह से भारी मात्रा में गंगा किनारे कूड़े और कचरे फैलाये गये। साफ जाहिर है कि उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निकायों ने नदी की सफाई पर कार्य योजना को लेकर काफी गंभीर नहीं है।
Source : News Nation Bureau