कोरोना के कहर के चलते जनपद में लॉकडाउन के तहत हुए बंद के कारण गरीबों को खाने की सबसे बड़ी समस्या सता रही है. गरीबों को पेट भरने के लिए इटावा जनपद में सामुदायिक किचन शुरू की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के आदेशानुसार इटावा पुलिस द्वारा सामुदायिक किचन चलाकर समस्त जनपद में जरूरतमंदों एवं असहायों की सहायता करते हुए भोजन एवं राशन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही इटावा पुलिस द्वारा भूखों को भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मायावती की इस पहल पर योगी आदित्यनाथ ने दिया धन्यवाद, बोले- पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है
बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद को भोजन मिलना चाहिए
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद को समय से भोजन मिलना चाहिए. जिन जिलों में अब तक कम्यूनिटी किचन शुरू नहीं हुए हैं, मुख्य सचिव आज वहां के डीएम से बात कर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. इसके साथ ही संबंधित डीएम की जवाबदेही भी तय करें और मुझे भी ऐसे डीएम की सूची उपलब्ध कराएं. भोजन वितरण के कार्य में गांवों में प्रधानों के अलावा नगर निकायों में पार्षदों और अन्य कर्मचारियों की भी इसमें मदद लें. एलपीजी सिलेंडर, दवा और जरूरी सामान हर किसी को मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से बात करने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही बड़ी बात, बोले- देश के लिए युद्ध लड़ो
अगर कोई फोन नहीं उठा रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर कर उसे बंद कर दें
शनिवार को अपने आवास पर टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कंट्रोल रूम में अगर कोई फोन नहीं उठा रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर कर उसे बंद कर दें. जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दें कि अगर कोई राशन नहीं मिलने की शिकायत करता है तो तुरंत उसका राशनकार्ड बनाने के साथ राशन और 1000 रुपये की मदद उस तक पहुंचाएं. सीएम हेल्पलाइन पर जिन जिलों की शिकायतें सर्वाधिक आ रही हैं उनकी खुद निगरानी करने के साथ उनकी सूची भी मुझे उपलब्ध कराएं.