कांवड़ियों को ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नीति से छूट : नोएडा प्रशासन

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ‘‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’’ नीति से कांवड़ियों और भक्तों को छूट रहेगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कांवड़ियों को ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नीति से छूट : नोएडा प्रशासन
Advertisment

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ‘‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’’ नीति से कांवड़ियों और भक्तों को छूट रहेगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घोषणा ऐसे समय की गई जब बुधवार को जिला प्रशासन ने हेल्मेट के बिना मोटरसाइकिल वालों को पेट्रोल देकर नीति का उल्लंघन करने पर ग्रेटर नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.

जिला आपूर्ति अधिकारी आर एन सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह के निर्देश पर, यह फैसला किया गया है कि ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नीति भक्तों और कांवड़ियों पर लागू नहीं होगी. जिले के सभी पेट्रोल पंपों से कहा गया है कि अगर कांवड़िये हेल्मेट के बिना भी हैं तो उन्हें पेट्रोल-डीजल दे दिया जाए.’’

Source : BHASHA

Greater Noida Noida Petrol pump Kanvad bolbam
Advertisment
Advertisment
Advertisment