Advertisment

गौतम बुद्ध नगर में एक और मौत, कोरोना मृतक संख्या 83 हुई

सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है तथा 105 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
corona virus

नोएडा की सोसाइटीज में बरती जा रही खास सावधानियां.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही जिले में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गई. गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं. 

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है तथा 105 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. जिले में अब तक 22,797 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. 

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,136 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 21,478 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 83 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में 5,02,389 नमूनों की जांच की जा चुकी है. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

covid-19 corona-virus कोरोना वैक्सीन गौतमबुद्ध नगर Noida नोएडा corona death Gautam Buddha Nagar कोरोना मृत्यु
Advertisment
Advertisment
Advertisment