/newsnation/media/media_files/2025/04/03/vEWcVlNG25O2A8Wy5eaw.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Noida Crime News: दिल्ली एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया में उस वक्त हंगामा बरप उठा जब कुछ शौहदों ने बार में डांस कर रही लड़कियों के साथ छेड़खानी कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बीचबचाव करने आए लोगों के साथ अभद्रता भी की. साथ ही मॉल के बाहर उठवा लेने की धमकी तक दे डाली. हालांकि, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी दिल्ली से नोएडा पार्टी करने पहुंचे थे. इस घटना के बारे में पीड़ित युवती ने सेक्टर 39 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि 28 मार्च को वह अपनी दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गई थीं. उसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और शिकायतकर्ता की सहेली के साथ छेड़खानी करने लगे.
इसका विरोध करने पर भी आरोपी नहीं माने और बदतमीजी पर उतर आए. तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों के साथ डांस करने की जिद्द पकड़ ली. ऐसा करने से मना करने पर आरोपियों ने युवतियों के साथ धक्का-मुक्की की और गलत तरीके से छूने लगे. इतना ही नहीं बार में मौजूद अन्य लोगों से भी बदसलूकी करने लगे.
यह भी पढ़ें: Noida Fire: नोएडा के अट्टा मार्केट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे लोग
तीन आरोपी गिरफ्तार
युवतियां इतना डर गईं कि कुछ देर तो बार से बाहर नहीं निकलीं. हालांकि, बाद में पीड़िता ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक दिल्ली से नोएडा पार्टी करने आए थे और शराब के नशे में धुत्त थे.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गार्डन गैलेरिया मॉल में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बार और क्लबों में नशे में धुत्त युवकों द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे यहां सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. नोएडा पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ऐसी घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए तत्पर है.