उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी में बड़ा निवेश करवाने के लिए आज उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में पीएम मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथसिंह, सीएम योगी सहित योगी केबिनेट के तमाम लोग शामिल है. बड़े बड़े उद्योगपति ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुँचे. इस आयोजन के माध्यम से यूपी में 75 हज़ार करोड़ का निवेश होना है इस निवेश से यूपी में लाखों लोगों के रोजगार के आवास खुलेंगे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर गोत्तमबुद्धनगर की तीनों प्राधिकरण द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिले भर में 26,378 करोड़ का निवेश होगा. इस निवेश से करीब 2 लाख लोगो के रोज़गार के अवसर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें : EPFO: अब PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बनाया खास प्लान
आपको बता दें कि जिले में 183 निवेश परियोजनाओं का भूमिपूजन होगा. गोत्तमबुद्धनगर से 155 उद्योगपति ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए और 100 निवेसक लाइव स्ट्रीमिंग से कार्यक्रम में जुड़ेंगे. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक 44 कंपनियां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगी. इन कंपनियों द्वारा 8000 करोड़ का निवेश किया जिस से 70 हज़ार लोगो के रोजगार के अवसर खुलेंगे. यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की बात की जाए यहाँ पर 10,138 करोड़ का निवेश होगा.जिसमे मेडिकल डिवाइज पार्क में 3,800 करोड़ का निवेश होगा.
पार्क परियोजना में 3,500 का निवेश इसके अलावा 38 एकड़ जमीन पर सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फ़िल्म कंपनी 953,3 करोड़ का निवेश करेगी. नोएडा अथॉरिटी की बात की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक यहाँ पर 8,500 करोड़ का निवेश होगा. यह निवेश 51 कंपनियां करेगी जिस से करीब 50 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा. नोएडा में अडानी समूह 2,500 करोड़ का निवेश होना है और माइक्रोसॉफ्ट 1000 करोड़ का निवेश करेंगे व टीसीएस 2,300 करोड़ का निवेश साथ ही पेटीएम 300 करोड़ का निवेश करेगा.