नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को मेरठ से किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Shrikant

Shrikant tyagi ( Photo Credit : social media )

Advertisment

नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि महिला से बदसलूकी को लेकर फरार श्रीकांत त्यागी को मेरठ स्थित मवाना खुर्द से गिरफ्तार किया गया है.  श्रीकांत त्यागी के घर से सोमवार को अवैध निर्माण को गिराया गया था. ओएमएक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में मौजूद उसके आवास पर नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) ने कार्रवाई की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि त्यागी ने सालों से सोसाइटी में अवैध कब्जा जमाया हुआ था. इसकी शिकायत सोसाइटी के निवासी पहले कर चुके थे. महिला से गालीगलौज को लेकर पुलिस ने श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. फरारी के दौरान श्रीकांत त्यागी सबसे पहले हरिद्वार गया, हरिद्वार से देहरादून वहां से फिर ऋषिकेश , फिर सहारनपुर और फिर मेरठ पहुंचा और अंततः मेरठ पर पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: शिंदे कैबिनेट: 18 मंत्रियों का शपथ ग्रहण, अब्दुल सत्तार इकलौते मुस्लिम मंत्री

बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान श्रीकांत त्यागी लगातार अपनी लोकेशन को बदल रहा था. वह किसी भी जगह पर दिन में ​दो घंटे से ज्यादा नहीं रुकता था. वहीं रात में आठ घंटे से अधिक कहीं नहीं रुकता था. वह बहुत कम लोगों से संपर्क कर रहा था. इस दौरान पुलिस को उसकी सही लोकेशन पता करने में परेशानी हो रही थी. श्रीकांत को मदद करने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फरारी के वक्त श्रीकांत जहां-जहां गया था या जिन्होंने उसकी मदद की थी, उनकी गिरफ्तारी होगी. एक दर्जन से अधिक लोग पुलिस के रडार पर हैं. 

 

HIGHLIGHTS

  • एक दर्जन से अधिक लोग पुलिस के रडार पर
  •  गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था
  • श्रीकांत त्यागी मेरठ स्थित मवाना खुर्द से गिरफ्तार
Shrikant Tyagi case shrikant tyagi noida shrikant tyagi abusing woman Shrikant Tyagi encroachment
Advertisment
Advertisment
Advertisment