कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अफवाहों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. इसी के चलते अब कई लोग अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. नोएडा, दिल्ली से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिसमें लोग अपने गृह राज्यों की ओर रवाना होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने उन सभी बसों को रोका है जिनमें लोग भरकर अपने घर जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चार बसों को सीज किया है और सभी यात्रियों को छलेरा गाँव के बारातघर में रोका गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली के ही रहने वाले हैं.
दरअसल पिछले कुछ दिल्ली में जिस तरह कोरोना के मामले बढञ हैं उससे कहीं न कहीं लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है. वहीं दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से स्थिति भी सामान्य नहीं हो रही है. किसी के पास काम नहीं है और अगर कोई काम कर रहा है तो उसे सैलरी नहीं मिल रही है. ऐसे में यह लोग अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
आज जब यह लोग प्राइवेट बस में मनमाना किराया देकर घर की तरफ जा रहे थे, तो ऐसे में नोएडा में पुलिस द्वारा इन सभी प्राइवेट बसों को सीज कर दिया गया क्योंकि इनके पास जरूरी परमिट नहीं था. ऐसे में नोएडा पुलिस अब रोडवेज बसों का इंतजाम कर रही है ,ताकि इन सभी लोगों को उनके गृह जनपद भेजा जा सके.
Source : News Nation Bureau