Noida Traffic Diversion: नोएडा में आज बंद रहेंगे ये रूट, घर से न‍िकलने से पहले जान लें ट्रैफ‍िक एडवाजरी

Noida Traffic Diversion: रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ग्रेटर नोएड़ा स्थित गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे हैं, जिसके चलते जिले की पुलिसिंग और ट्रेफिक व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
noida traffic diversion

noida traffic diversion( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Noida Traffic Diversion: आज या कल ( शनिवार-रविवार) वीकेंड पर अगर आप परिवार को साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएं. क्योंकि गौतम बुद्ध नगर ( नोएडा व ग्रेटर नोएडा ) में आज अति विशिष्ट व्यक्ति यानी वीआईपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों में बदलाव किया गया है. नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक कई रूटों में फेरबदल किया गया है. आपको बता दें कि कल यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ग्रेटर नोएड़ा स्थित गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे हैं, जिसके चलते जिले की पुलिसिंग और ट्रेफिक व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. 

इस रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह के मद्देनगर पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, NSG गोल चक्कर, IFS विला गोल चक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट, हिंडन मोड़, सेक्टर 168, 132, 128 पर ट्रेफिक का आवागमन या तो बैन रहेगा या कुछ समय के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा.

इन मार्गों पर आवाजाही बैन रहेगी और रूट डायवर्जन किया जाएगा

  • चरखा गोल चक्कर
  • महामाया फ्लाईओवर
  • दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग मोड़
  • दलित प्रेरणा स्थल
  • डीएनडी फ्लाईओवर
  • चिल्ला लालबत्ती
  • सेक्टर 14ए फ्लाईओवर
  • फिल्म सिटी फ्लाईओवर
  • सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट
  • एक्सपो मार्ट गोल चक्कर
  • मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62
  • सेक्टर 66 तिराहा
  • फेज-03 यू-टर्न
  • सेक्टर 60 अंडरपास चौक
  • सेक्टर 18 तक एलिवेटेड 

Source : News Nation Bureau

Noida Traffic Police noida traffic diversion Noida Traffic News Noida traffic policeman Noida Traffic Rule
Advertisment
Advertisment
Advertisment