अब परीक्षाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा, कहा- सब कुछ ठीक तो गिरफ्तारियां क्‍यों

योगी सरकार को लगातार आड़े हाथों लेने प्रियंका गांधी ने इस बार परीक्षाओं को लेकर निशाना साधा है. एक वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी ने सवाल पू्छा है कि छात्र-छात्राओं ने 200-200 किलोमीटर जाकर 3-3 परीक्षाएं दी हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi2

परीक्षाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा, उठाए ये सवाल( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

योगी सरकार को लगातार आड़े हाथों लेने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस बार परीक्षाओं को लेकर निशाना साधा है. एक वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी ने सवाल पू्छा है कि छात्र-छात्राओं ने 200-200 किलोमीटर जाकर 3-3 परीक्षाएं दी हैं. कई बार चयन होने के बाद भी परीक्षाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो जाते हैं. परीक्षाओं के नतीजे डेढ़ साल बाद आना ही इन परीक्षाओं को संदेहास्पद बना देता है. अगर परीक्षाएं सुचारु हो रही हैं तो गिरफ्तारियां क्‍यों हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : रुद्राभिषेक के बाद आज से शुरू होगा अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण, कोरोना के चलते भूमि पूजन टला

टि्वटर पर कांग्रेस पार्टी के हैंडल से जारी वीडियो में प्रियंका कहती हैं, आज मैं उत्‍तर प्रदेश के युवाओं से बात करना चाह रही हूं. आप सभी को पता है कि हाल ही में जो रिजल्‍ट आया है, उससे बहुत निराशा हुई है. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. जबसे यह सरकार आई है, तबसे लगभग सभी परीक्षाओं में कोई न कोई गड़बड़ी सामने आ रही है.

प्रियंका ने कहा, छात्र 200 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन कभी परीक्षा रद्द कर दी जा रही है तो कभी कोई गड़बड़ी तो कभी घपला निकल आता है. छात्र परीक्षा दे रहे हैं और रिजल्‍ट 2 साल बाद आ रहा है. परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर आजकल गिरफ्तारियां हो रही हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि अगर परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो गिरफ्तारियां क्‍यों हो रही हैं. बार-बार नियम क्‍यों बदले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की तरह सभी राज्‍य गायों के संरक्षण के लिए अध्‍यादेश लाएं, साधु-संतों की मांग

उन्होंने कहा कि जब से मैंने यूपी में काम करना शुरू किया, तबसे मैं देख रहीं हूं कि ऐसी तमाम परीक्षा जो यूपी में हुई हैं, उनमें चीटिंग निकलती है. घोटाले होते हैं. भ्रष्टाचार की बात उठती है. इससे बहुत दुख होता है. उन्‍होंने कहा कि आज जिन छात्राओं से मैं बात कर रही थी, वे मुझे बता रहीं थीं कि एग्जाम देने के लिए दो सौ किलोमीटर दूर गईं. लेकिन बार बार परीक्षा में हेर फेर हो रहा है. नकल के मामले उठते हैं. कभी परीक्षा रद्द होती है. जो अंक आते हैं उन पर नया नियम आ जाता है. पहले कटऑफ कुछ होता है. परीक्षा के बाद कुछ हो जाता है.

प्रियंका गांधी बोलीं, मैं दिल्ली में रहती हूं और यह सोच भी नहीं सकती कि एक परीक्षा का रिजल्ट डेढ़ साल बाद आता है. उसके रिजल्ट्स आने में इतना समय क्यों लग रहा है. अगर कोई घोटाला नहीं है. कोई गड़बड़ी नहीं है तो परिणाम पहले आने चाहिए. इस तरह के तमाम सवाल है जो इस परीक्षा के इर्दगिर्द उठने लगे हैं.

Source : News Nation Bureau

priyanka-gandhi teacher recruitment Yogi Sarkar examination
Advertisment
Advertisment
Advertisment