बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।
लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में पार्टी के नतीजे बताते है कि बीजेपी बुरी तरह से असफल रही है। उन्होंने कहा, ' हर हर मोदी, घर घर मोदी' वाले नरेंद्र मोदी जी इस बार गुजरात में बेघर होते-होते बचे।'
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में तो वापस आ गई हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में उसकी सीटें कम हो गई। बीजेपी इस बार जहां 99 सीटें जीती वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली।
बीएसपी सुप्रीमो ने केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस को भी आड़ें हाथों लेते हुए कहा, 'आजादी के बाद से कांग्रेस और अब बीजेपी ने हर वर्ग को नुकसान पंहुचाया है। आज हर राज्य में सांप्रदायिक और जातिवादी माहौल बनाया जा रहा है।'
मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को होता है। हाल ही में मेयर चुनावों में 2 सीट जीतने वाली बीएसपी 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है।
महाराष्ट्र के भीमा- कोरेगांव दंगे के बारे में मायावती ने राज्य और केंद्र की सरकार पर 'जातिवादी' होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'राज्य सभा में भीमा-कोरेगांव दंगे के बारे में चर्चा का ना होना केंद्र और महाराष्ट्र सरकार का जातिवादी रवैया दिखाता है।'
इसे भी पढ़ें: मायावती, दलितों की आवाज बन राजनीति में जमाई धाक
HIGHLIGHTS
- 62वें जन्मदिन पर मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
- बीएसपी 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है
Source : News Nation Bureau