विकास दुबे के फायनेंसर जय बाजपेयी की पकड़ी गई 3 लग्जरी गाड़ियों में से एक गाड़ी में विधायक का पास लगा है. जिसके बाद अपराधियों और नेताओं के गठजोड़ का खुलासा हुआ है. काकादेव थाने में खड़ी गाड़ी में सचिवालय का पास इस साल दिसंबर तक वैध है. यानी इस गाड़ी से आप लखनऊ सचिवालय में आ और जा सकते हैं. पकड़ी गई फार्च्यूनर कार यूपी 78 ईडब्ल्यू 7070 में किस विधायक का पास लगा है. पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस खुलासे ने मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों, ब्यूरोक्रेट्स और वीआईपीज़ की सुरक्षा में बहुत बड़ी सेंध है. वहीं गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के भाई दीप प्रकाश दुबे का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. घटना के बाद से ही वह फरार है. पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया है. अब उसकी मां सरला देवी का मीडिया के सामने बयान आया है. सरला देवी ने प्रकाश से अपील की है कि जहां कहीं भी हो पुलिस के सामने सरेंडर कर दो.
यह भी पढ़ेंः कोविड-19 के हल्के मामलों में शरीर पर पड़ता है यह बुरा असर, नए अध्ययन में हुआ खुलासा
मां सरला देवी ने की यह अपील
सरला देवी ने प्रकाश से अपील की है कि जहां कहीं भी हो आ जाओ या फोन करो तो जान बच जाएगी. उन्होंने कहा कि नहीं तो पुलिस सब को मार देगी. क्या बीवी, बच्चे सभी मर जाएंगे तब आओगे? पुलिस के सामने आओ या घर में फोन करो, तुम निर्दोष हो... भागो मत... भागने से नहीं बचोगे. सरला देवी ने कहा कि पुलिस भी जानती है कि तुम निर्दोष हो. तुमसे सिर्फ पूछताछ करेगी. घर आ जाओ.
यह भी पढ़ेंः विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी सरकार के हलफनामे पर आज आएगा SC का फैसला
बेटे ने भी की अपील
दीप प्रकाश के नाबालिग बेटे ने भी अपने पापा से अपील की है. उसने मीडिया से बातचीत में कहा कि पापा तुम्हारी कोई गलती नहीं है. तुम तो यहीं थे. प्लीज घर आ जाओ. तुम्हारी कोई गलती नहीं है मुख्यमंत्री व पुलिस से मेरी अपील है कि मेरे पापा जहां कहीं भी हों, उन्हें सुरक्षित लाएं. उन्हें कुछ होने नहीं पाए.