Advertisment

कैराना से नाहिद हसन ही लड़ेंगे चुनाव, नामांकन रद्द हुआ तो इकरा होंगी प्रत्याशी

नाहिद हसन की गिरफ्तारी और उनपर चल रहे मुकदमों को देखते हुए नाहिद के परिजनों ने उनकी बहन इकरा हसन का नामांकन करा दिया था.

author-image
Pradeep Singh
New Update
nahid hasan

नाहिद हसन और इकरा हसन( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित  कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पर्टी ने चौधरी नाहिद हसन को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. नाहिद हसन इस समय जेल में है. नाहिद हसन को 15 जनवरी को पुलिस ने कोर्ट में गैंगस्टर के मुकदमे में सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उनके नामांकन को लेकर भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने याचिका दायर कर समाजवादी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की थी. जिसके बाद नाहिद हसन का टिकट कटने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. अब नाहिद हसन जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे.

नाहिद हसन की गिरफ्तारी और उनपर चल रहे मुकदमों को देखते हुए नाहिद के परिजनों ने उनकी बहन इकरा हसन का नामांकन करा दिया था. इकरा विदेश से लॉ ग्रेजुएट हैं. लेकिन अब भाई के टिकट पक्का होने के बाद वह चुनाव नहीं लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Sharjeel Imam के खिलाफ देशद्रोह का केस, दिया था भड़काऊ बयान

शामली में कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन ने भी शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी से पर्चा भर दिया था. हालांकि नामांकन के बाद भी उन्होंने इसे एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम बताया था. उन्होंने कहा कि भाई नाहिद हसन ही पार्टी के उम्मीदवार रहेंगे. यदि किसी वजह से नाहिद हसन का नामांकन निरस्त होता है तो वह चुनाव में उतरेंगी. भाई के जेल जाने के अगले ही दिन से इकरा हसन लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हैं.

 कैराना लंबे समय से हिंदुओं के पलायन के लिए चर्चा में रहा है. यहां के घरों पर लगे ‘यह मकान बिकाऊ है’ के बोर्ड लंबे समय से चर्चा में रहा है. भाजपा से मुद्दा बनाती रही है. भाजपा स्थानीय सपा सांसद पर अराजक औऱ गुंडा तत्वों के संरक्षण का आरोप लगाती रही है. ऐसे में अब कैराना में भाजपा और सपा का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.  

samajvadi party Nahid Hasan will contest the election from Kairana if nomination is canceled ekra hasan kairana assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment