Advertisment

किसानों के बहाने अपनी राजनीति साध रहा विपक्ष : सिद्धार्थनाथ सिंह

राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की जिस रिपोर्ट पर वर्षों से कुंडली मारे बैठी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही लागू किया.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
siddath1

सिद्धार्थ सिंह( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि विपक्ष किसानों को बरगला रहा है. किसानों के बहाने वह अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहा है. आज जो लोग किसानों के हमदर्द बन रहे हैं वही आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक उसकी बर्बादी की वजह भी थे. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसानों के अधिकतम हित को केंद्र मानकर योजनाएं बनीं.  दशकों से लंबित परियोजनाओं को प्रधामंत्री सिंचाई योजना में शामिल कर उनको पूरा कराया गया। कई योजनाएं पूरा होने के कगार पर हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की जिस रिपोर्ट पर वर्षों से कुंडली मारे बैठी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही लागू किया. अब किसानों को उनकी फसल के लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिल रहा है. खाद-बीज जैसे बुनियादी कृषि निवेशों के लिए पहले किसानों पर लाठियां चलती थीं. अब ऐसी खबरों को लोग भूल चुके हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस बाबत काम भी चल रहे हैं. किसान अब पहले से अधिक खुशहाल हैं. किसानों को बदहाल बनाकर उसे वोट बैंक के रूप में रखने वाले विपक्ष को किसानों की यह खुशहाली रास नहीं आ रही है. लिहाजा वह किसानों को बरगलाने में लगा है.

हाल में आए आम बजट में भी गांव और किसानों का खास खयाल रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड बढ़ाकर 40 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. 1000 नई और आधुनिक मंडियों की व्यवस्था की जा रही है. इसका फायदा किसानों को मिलेगा. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से  गांव में लोगों के पास अपनी जमीन-मकान के कागज होंगे. कोई उनपर कब्जा नहीं कर सकेगा. इसके आधार पर उनको आसानी से कर्ज भी मिल जाएगा.

चौरीचौरा शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि पहले की सरकारें किसानों को वोट बैंक का बही खाता समझती थीं. किसानों के हित में सिर्फ घोषणाएं होती थींं, अमल नहीं. अब जब योजनाओं पर अमल हो रहा है. हालात बदल रहे हैं. यह बदलावा दिख रहा है तो विपक्ष की पीड़ा स्वाभाविक है. उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि किसी के बहकावें में आने की बजाय यह देखें कि कौन उनका हितैषी है और कौन अपने लाभ के लिए उनका प्रयोग कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

farmers-protest farmers-agitation rakesh-tikait Up government Siddharth Nath Singh new farm laws सिद्धार्थनाथ सिंह
Advertisment
Advertisment