Advertisment

मुर्गे की मौत के बाद मालिक ने की तेरहवीं, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में बकरी को बचाने के लिए मुर्गा कुत्ते से भिड़ गया और अपनी जान देकर बचा भी लिया. मुर्गे की मौत से आहत मालिक ने उसका शव दफन कर तेरहवीं करने की घोषणा की तो लोग चौंक उठे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Chicken

मुर्गे की मौत के बाद मालिक ने की तेरहवीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में बकरी को बचाने के लिए मुर्गा कुत्ते से भिड़ गया और अपनी जान देकर बचा भी लिया. मुर्गे की मौत से आहत मालिक ने उसका शव दफन कर तेरहवीं करने की घोषणा की तो लोग चौंक उठे. जब मुर्गे की तेरहवीं हुई तो उसमें शामिल होने के लिए इलाके की भीड़ उमड़ पड़ी. फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल कला गांव निवासी डॉ. शालिकराम सरोज अपना क्लीनिक चलाते हैं. उन्होंने घर पर बकरी व एक मुर्गा पाल रखा था. मुर्गे से पूरा परिवार इतना प्यार करने लगा कि उसका नाम लाली रख दिया.

8 जुलाई को एक कुत्ते ने डॉ. शालिकराम की बकरी के बच्चे पर हमला कर दिया. यह देख लाली कुत्ते से भिड़ गया. बकरी का बच्चा तो बच गया लेकिन लाली खुद कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. 9 जुलाई की शाम लाली ने दम तोड़ दिया. घर के पास उसका शव दफना दिया गया.

तेरहवीं की घोषणा से चौंक उठे लोग

यहां तक सब सामान्य था लेकिन जब डॉ शालिकराम ने रीतिरिवाज के मुताबिक मुर्गे की तेरहवीं की घोषणा की तो लोग चौंक उठे. इसके बाद अंतिम संस्कार के कर्मकांड होने लगे. सिर मुंडाने से लेकर अन्य कर्मकांड पूरे किए गए. मंगलवार सुबह से ही हलवाई तेरहवीं का भोजन तैयार करने में जुट गए. शाम छह बजे से रात करीब दस बजे तक 600 से अधिक लोगों ने तेरहवीं में पहुंचकर खाना खाया. इसकी चर्चा दूसरे दिन भी इलाके में बनी रही.

Source : Brijesh Mishra

pratapgarh latest news Pratapgarh Chicken Dr. Shalikram Saroj chicken Latest News chicken in Pratapgarh chicken Death
Advertisment
Advertisment