Indian Railway: रेलवे की कई घटनाएं पूरे विभाग को ही शर्मसार कर देती है. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बीते दिवस ऐसी ही एक घटना सामने आई. जहां पैंट्री कार मैनेजर व स्टाफ ने एक युवक चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को निकटवर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गुटका थूकने ता विवाद काफी बढ़ गया. जिसके विवाद इतना बढ़ा कि पैंट्रीकार मैनेजर और युवक की कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. हालाकि स्टेशन अधीक्षक ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दे दी है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रहा है. बताया जा रहा है कि पैंट्रीकार मैनेजर को तलब किया गया है.
यह भी पढ़ें : Har ghar tiranga: सिर्फ एक नारा देगा 30,000 रुपए जीतने का मौका, सरकार ने की घोषणा
ललितपुर के मोहल्ला नेहरूनगर निवासी रवि यादव शनिवार की शाम राप्तीसागर एक्सप्रेस से झांसी लौट रहा था. इसी बीच रवियादव ने पैंट्रीकार स्टाफ से पानी की बोतल मांगी. लेकिन ठीक उसी समय पैंट्री कार मैनेजर ने गुटके की पीक मारी. जिसकी छीटें रवि के ऊपर आ गिरी. देखते ही देखते दोनों में कहासुनी होने लगी. जिसके बाद गाली-गलौच तक होने लगी. कुछ ही देर बाद पैंट्रीकार मैनेजर ने अन्य लोगों को बुला लिया साथ ही रवि को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. हालाकि ट्रेन की स्पीड़ इतनी नहीं थी. लेकिन उसके बावजूद भी रवि को गंभीर चोटें लगी.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
गंभीर घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही स्टेशन अधीक्षक को पूरी घटना बताई गयी. जानकारी के मुताबिक अधीक्षक ने पूरा मामला जीआरपी के हैंडओवर कर दिया. बताया जा रहा है कि पैंट्रीकार मैनेजर सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालाकि जीआरपी अधिकारियों ने मामले अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के ललितपुर की घटना, रेलवे ने जांच बैठाई
- युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घरवालों को बुलाया गया
Source : News Nation Bureau