लखनऊ में भी एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक 80 वर्षीय महिला को उसी के पालतू अमेरिकन पिटबुल ने मार डाला. लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक जिम ट्रेनर ने अपने घर में अमेरिकन पिटबुल पाला हुआ था. जिम ट्रेनर अमित त्रिपाठी के घर में उसकी 80 वर्ष की मां सुशीला त्रिपाठी भी रहा करती थीं. जिम ट्रेनर कल जब अपने घर पर नहीं था, तभी अचानक से पिटबुल ने जिम ट्रेनर की मां के ऊपर हमला बोल दिया और उन्हें काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पेशे से रिटायर्ड टीचर सुशीला त्रिपाठी इस पिटबुल को कल छत पर टहला रही थी और उसी दौरान इस अमेरिकन पिटबुल ने उन पर हमला बोल दिया. उनके हाथ, पेट और चेहरे पर बुरी तरह से काट खाया और उन्हें पूरी तरह जख्मी कर दिया.
बुजुर्ग सुशीला अपनी जान बचाने के लिए चीख रही थीं लेकिन वह खुद को पिटबुल के चंगुल से नहीं छुड़ा सकी. पिटबुल के काटने से उनका पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था. बाद में जब नौकरानी घर आई तो सुशीला को जमीन पर लहुलुहान देखकर हैरान रह गई. उसने अमित को फोन किया. वह फटाफट जिम से घर आया और खून से लथपथ मां को हॉस्पिटल लेकर गया. लेकिन वहां उनको बचाया नहीं जा सका.
डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हुई. अमित त्रपाठी अपनी मां सुशीला त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को लेकर प्रयागराज जा चुके हैं और पिटबुल डॉग घर में अकेला बंद कर दिया है. मगर कैसरबाग के बंगाली टोला की इस गली में रहने वाले लोग इस खतरनाक डॉग को अब इस मोहल्ले में रहने देने के लिए तैयार नहीं है.
HIGHLIGHTS
- रिटायर्ड टीचर सुशीला त्रिपाठी पिटबुल को छत पर टहला रही थी
- पिटबुल के काटने पर पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था
- डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हुई