Advertisment

लखनऊ में बच्‍ची की हत्‍या के बाद पुलिस टीम पर पथराव

लखनऊ में एक मासूम बच्ची की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों से पुलिस से झड़प हो गई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस से धक्का मुक्की की और पुलिस टीम पर पत्थर बरसाए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लखनऊ में बच्‍ची की हत्‍या के बाद पुलिस टीम पर पथराव

गाजीपुर में पुलिस पर हमले का फाइल फोटो

Advertisment

लखनऊ में एक मासूम बच्ची की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों से पुलिस से झड़प हो गई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस से धक्का मुक्की की और पुलिस टीम पर पत्थर बरसाए. इधर कुछ महीनों से उप्र पुलिस उपद्रवियों के निशाने पर है. बतो दें शनिवार (29 दिसंबर) को पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर गाजीपुर के ननोहारा में कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया था. इस पथराव की चपेट में आने से गाज़ीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई थी. वह प्रतापगढ़ के लक्षीपुर-रानीपुर के रहने वाले थे.

पुलिस ने इस घटना में 32 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. इसके साथ ही 11 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 40 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू एवं कश्मीर में सैन्य शिविर में गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि इसी तरह की घटना बुलंदशहर और प्रतापगढ़ में भी कुछ दिन पहले हुए थी जिसमें भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने जेल के पास प्रधान बंदीरक्षक हरिनारायण त्रिवेदी की हत्या कर दी थी.

Source : News Nation Bureau

Lucknow up-police attack on police
Advertisment
Advertisment