इलाहबाद कुंभ में आने वाले श्रद्धालु अक्षयवट व सरस्वती कूप का भी कर सकेंगे दर्शन

इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. इन तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवा किया कि यह आयोजन भव्य व दिव्य होगा. पहली बार कुंभ के विकास के लिए इतने काम हो रहे हैं. कुंभ का लोगो पहली बार जारी हुआ.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इलाहबाद कुंभ में आने वाले श्रद्धालु अक्षयवट व सरस्वती कूप का भी कर सकेंगे दर्शन

कुंभ का फाइल फोटो

Advertisment

इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. इन तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवा किया कि यह आयोजन भव्य व दिव्य होगा. पहली बार कुंभ के विकास के लिए इतने काम हो रहे हैं. कुंभ का लोगो पहली बार जारी हुआ.

सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए योगी ने कहा कि 445 परियोजनाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रही हैं. 88 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और सभी काम दिसम्बर तक पूरे कर लिए जाएंगे. कुंभ में आने वाले श्रद्धालु अक्षयवट व सरस्वती कूप का दर्शन कर सकेंगे. केंद्र सरकार से भरपूर मदद मिल रही है.

देश के सभी 6 लाख गांवों से लोग आएंगे. वहीँ 192 देशों से भी श्रद्धालु आएंगे. कुंभ के सारे शौचालय ज़ीरो डिस्चार्ज के बनेंगे. 1.22 लाख शौचालय बनेंगे. 11 हजार सफाई कर्मचारी लगेंगे. गंगा की धारा अविरल व निर्मल करने के लिए ज़रूरी कदम उठा रहे हैं. 3200 हेक्टेयर में बसेगा मेला. 40 हजार से ज़्यादा एलईडी लाइट लगेंगी. 80 हजार से ज़्यादा कैम्प बनेंगे. 100 मिल्क बूथ और 200 वाटर एटीएम लगेंगे. 20 एटीएम लगेंगे. 34 मोबाइल टावर लगेंगे. वेबसाइट व एप तैयार किया गया है. पांच जगहों पर वैचारिक कुंभ लगेगा. पूरे शहर में वॉल पेंटिंग होगी.

Source : News Nation Bureau

cm-तीरथ-सिंह-रावत yogi pilgrims Darshan Allahabad Kumbh Saraswati Kupa
Advertisment
Advertisment
Advertisment