इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अपने पालतू जानवरों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं, वो उनका खुद से भी ज्यादा ख्याल रखते हैं, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसका मुंह नोच गया. घटना सोमवार को शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन के बेटे आदित्य शंकर गंगवार के साथ हुई.
पिटबुल को पालन खतरे की घंटी
पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने पर कई देशों में प्रतिबंध है, लेकिन बरेली में लोग अभी भी इन्हें पाल रहे हैं. नगर निगम के अधिकारी इस मामले में बेखबर हैं.
पिटबुल का मालिक पर हमला
आदित्य शंकर गंगवार ने बताया कि वह अपने कुत्ते को टहलाने निकले थे, जब अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. परिजनों ने घायल आदित्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनके चेहरे की सर्जरी की.
नगर निगम की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद पिटबुल को पकड़कर निगम स्थित शेल्टर होम में रखा गया.
नगर निगम के अधिकारी
नगर निगम के पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने कहा कि पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध है. अगर पहले से ही कोई इन्हें पाल रहा है, तो उनकी नसबंदी जरूरी है.