Advertisment

अगर आपने भी पाल रखा है इस नस्ल का कुत्ता तो हो जाएं सावधान, मामला जानेंगे तो उड़ जाएगा चेहरे का रंग

अगर आप भी एक डॉग लवर हैं तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते ने अपने ही मालिक के चेहरे को नोच डाला.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Pitbull attacks owner

डॉग लवर हो जाए सावधान.... कभी न पाले इस नस्ल का कुत्ता, मालिक का नोच खाया चेहरा

Advertisment

इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अपने पालतू जानवरों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं, वो उनका खुद से भी ज्यादा ख्याल रखते हैं, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसका मुंह नोच गया. घटना सोमवार को शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन के बेटे आदित्य शंकर गंगवार के साथ हुई.

पिटबुल को पालन खतरे की घंटी

पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने पर कई देशों में प्रतिबंध है, लेकिन बरेली में लोग अभी भी इन्हें पाल रहे हैं. नगर निगम के अधिकारी इस मामले में बेखबर हैं.

पिटबुल का मालिक पर हमला

आदित्य शंकर गंगवार ने बताया कि वह अपने कुत्ते को टहलाने निकले थे, जब अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. परिजनों ने घायल आदित्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनके चेहरे की सर्जरी की.

नगर निगम की कार्रवाई 

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद पिटबुल को पकड़कर निगम स्थित शेल्टर होम में रखा गया.

नगर निगम के अधिकारी

नगर निगम के पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने कहा कि पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध है. अगर पहले से ही कोई इन्हें पाल रहा है, तो उनकी नसबंदी जरूरी है.

Pitbull attack lucknow pitbull attack pitbull attack man pitbull attack india pitbull attack images pitbull attack on bareli pitbull attack in up pitbull attack in bareli
Advertisment
Advertisment
Advertisment