विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला, कहा काला धन का रास्ता बंद हो या भारत बंद

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कुशीनगर में जोरदार तैयारियां की गई हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला, कहा काला धन का रास्ता बंद हो या भारत बंद

ANI

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुशीनगर में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित किया।

रैली में मोदी ने यूपी में सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी सहित नोटबंदी पर विपक्ष के रूख की भी जमकर आलोचना की। मोदी ने पूछा कि काला धन का रास्ता बंद होना चाहिए या फिर भारत बंद। 

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। नोटबंदी के बाद पूर्वांचल में मोदी की ये दूसरी रैली थी। 

इससे पहले मोदी 14 नवम्बर को गाजीपुर में और 20 नवम्बर को आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं। परिवर्तन यात्रा के तहत यूपी में नरेंद्र मोदी की यह तीसरी जनसभा थी।

पढ़िये पीएम ने रैली में क्या कहा

  • कुशीनगर भगवान बुद्ध की धरती है, इस धरती ने पूरी दुनिया को शांति-अहिंसा का संदेश दिया। परिवर्तन का हुंकार फूंकने का समय आ गया है।
  • आज दिल्ली में जो सरकार बैठी है वह देश के गरीबों, किसानों, दलितों, पीड़ितों और वंचितों को समर्पित है।
  • वो जमाना चला गया जब सरकारें मानती थीं कि वह दाता हैं। हम तो आपके सेवक हैं, जनता-जनार्दन देने वाली है, मैं तो आपका कर्ज चुकाने आया हूं।
  • चीनी मिल के मालिक मेरे पास पैकेज लेने आए थे, मैंने कहा- पैकेज लेने की आपकी आदत पुरानी है, लेकिन मोदी नया है।
  • अगर आज गाँव की हालात ठीक होती तो समस्या इतनी गंभीर नहीं होती। 
  • लखनऊ की सरकार को किसानों की परवाह नहीं, यूपी के विकास का रास्ता पूर्वांचल से होकर जाता है।
  • उत्तरप्रदेश के विकास का रास्ता पूर्वांचल से होकर जाता है।
  • आपका कष्ट दूर करना हमारी ज़िम्मेदारी है।
  • हड्डियां पिघल जाए ऐसी ठंड में किसान को यूरिया लेने के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता था और किसी को इससे फर्क नहीं पड़ा।
  • एक समय था किसान को यूरिया के लिए घंटो-घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब यूरिया के लिए किसान को लाइन में नहीं लगना पड़ता।
  • लखनऊ की सरकार को गन्ना किसानों को परवाह नहीं।
  • किसानों को सहने की आदत हो गई थी। 
  • गन्ना मिलों को इथनोल बनाने को मजबूर किया गया। 
  • हम किसानों का गन्ना नहीं जलने देंगे। जब मेरी सरकार ने कार्यभार संभाला, गन्ना किसानों के 22,000 करोड़ रुपये बकाया थे।
  • हमने सुनिश्चित किया कि उन्हें समय पर भुगतान मिले, अब सिर्फ इतना है जिसे उंगलियों पर गिना जा सके। 
  • गन्ना किसानों के बकाए का पैकेज मिल मालिकों को नहीं दिया, पैसा सीधा किसान के खाते में दिया।
  • पीएम ने कहा कि किसानों की जगह केमिकल कारखानों को यूरिया मिलता था।
  • अब किसानों को यूरिया के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती। पहले किसान रातभर यूरिया के लिए लाइन में रहता था। 
  • किसान के लिए किसी को पीड़ा नहीं होती थी, नीम कोटिंग से यूरिया की कालाबाजारी रुकी।
  • चीनी का दाम गिरता है तो उसकी जगह इथेनॉल बनाया जाएगा ताकि किसान को नुकसान ना हो। 
  • हमने 100 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाने का रिकॉर्ड बनाया, कुछ भी हो जाए, अब हम गन्ना किसानों को मरने नहीं देंगे। 
  • गन्ने से इथेनॉल बनाने से भारत का ईंधन आयात भी कम होगा।
  • गन्ना के किसानों के बकाया 20,000 करोड़ रुपये में केंद्र ने ज्यादातर चुका दिये हैं।
  • नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन ने देश को बर्बाद किया। भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक के लिए नोटबंदी लागू किया गया।
  • इस फैसले से बड़े को बड़ी तकलीफ होगी, छोटे को छोटी तकलीफ होगी। नोटबंदी लागू करना आसान नहीं है। 50 दिन का समय दीजिए।

अपनी रैली के दौरान नोटबंदी का विरोध कर रहे विपक्षी पार्टियां जो 28 नवम्बर को भारत बंद कर रहे हैं उनपर हमला बोला। मोदी ने लोगों से पूछा आप ही बताइये काला धन का रास्ता बंद करें या भारत बंद।

नरेंद्र मोदी शहर के बाहर कसया हवाई अड्डे के पास परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार परिवर्तन यात्राओं का आयोजन किया है। भाजपा ने दावा किया है कि प्रदेश में अगली सरकार उनकी पार्टी बनाएगी।

कुशीनगर जनपद के कसया एअरपोर्ट पर रैली स्थल की साज-सज्जा के साथ लगे डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के पोस्टर लगाए गए हैं। इन दो पोस्टरों से लगता है कि मोदी पूर्वांचल के दलितों और पिछड़ों को भी साधने का प्रयास करेंगे।

इसके साथ ही बसपा और कांग्रेस समेत अन्य सियासी दलों पर हमला भी बोलेंगे।

बीजेपी ने इस रैली में 3 लाख से अधिक लोगों को जुटाने का दावा किया है। बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अकेले ही एक लाख की भीड़ रैली में जुटाने का दावा पहले ही कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक सिविल पुलिस के 200 सब इंस्पेक्टर, 1000 पुलिस कांस्टेबल और पीएसी की 16 बटालियन रैली स्थल पर लगाई गई है। केन्द्रीय बल की 8 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। इनमें आईटीबीपी और सीआरपीएफ शामिल हैं।

HIGHLIGHTS

  • कुशीनगर की रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
  • भारत बंद का आह्वान करने वालों पर भी साधा निशाना 
PM modi Parivartan Yatra Kushinagar rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment