कोरोना से जीतने के लिए पीएम मोदी ने की जनता से अपील तो अखिलेश यादव ने कसा तंज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने अकाउंट पर दो लाइनें शेयर की हैं, उन्होंने लिखा कि-

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Akhilesh Yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने अकाउंट पर दो लाइनें शेयर की हैं, उन्होंने लिखा कि-"बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए". दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 अप्रैल 2020) को तीसरी बार देश को संबोधित किया.

शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर देश से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों के बाहर रोशनी करें.

अत: अखिलेश यादव के इस ट्विट को पीएम मोदी हालिया अपील से जोड़ कर देखा जा रहा है.

बता दें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं. कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वीडियो संदेश दिया. पीएम ने सुबह 9 बजे लोगों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.

Source : News State

corona Modi yogi Akhilesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment