PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) को अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने जा रहा पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को कई सौगात देने जा रहे हैं. जिसमें अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित किया गया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसी के साथ पीएम मोदी रामनगर से करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. जो न सिर्फ भगवान राम की जन्मस्थली में विकास की बहार लाएगी. बल्कि प्रदेश और देश में भी विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: अब 3 बड़े शहरों से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की बड़ी घोषणा
इस दौरान पीएम मोदी 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी भी दिखाएंगे. साथ ही अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यीकृत सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. इन चार सड़कों में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ शामिल हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों पीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज बनाए गए हैं. जहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या कार्यक्र में बदलाव
इसी बीच जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे, लेकिन अब पीएम मोदी का विमान तय कार्यक्रम से करीब एक घंटा पहले यानी 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा करीब 10.30 बजे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां वह करीब आधा घंटा यानी 10.30 बजे से लेकर 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से एक रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज अयोध्या दौरा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
उसके बाद करीब 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां साढ़े बारह बजे से पौने एक बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास बनाए गए सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जहां वह एक बजे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद दो बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद वह 2 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
-
Dec 30, 2023 15:18 ISTरेलवे के विकास में योगदान देंगी अमृत भारत ट्रेनें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "वंदे भारत ट्रेनों और नमो भारत ट्रेनों के बाद आज देश को ट्रेनों की एक नई श्रृंखला मिली है... इसे अमृत भारत नाम दिया गया है... इन तीनों ट्रेनों की ताकत से भारतीय रेलवे के विकास में मदद मिलेगी..."
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi says, "Today after the Vande Bharat trains and Namo Bharat trains, the country has got a new series of trains... This has been named as Amrit Bharat trains... The power of all these three trains will help in the development of the… pic.twitter.com/JB6KQeujhI
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 15:16 ISTचार करोड़ लोगों को मिला पक्का घर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, ''दुनिया का कोई भी देश हो, उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो अपनी विरासत को संभालना ही होगा. राम लला तंबू में थे, आज पक्का घर मिल गया. न केवल राम लला को ही नहीं बल्कि देश के 4 करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला है."
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi says, "Whatever be the country in the world if it has to reach new heights of development, it will have to take care of its heritage. Ram Lala was there in a tent, today pucca house has been given to not only Ram Lala but also to… pic.twitter.com/IF5A972pFW
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 15:14 ISTभारत अपने तीर्थों को भी संभाल रहा है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अपने संबोधन में कहा कि आज भारत अपने तीर्थों को भी संभाल रहा है. तो वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी हमारा देश छाया हुआ है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi says, "Today's India is beautifying its pilgrimage sites and is also immersed in the world of digital technology..." pic.twitter.com/TFu5cZnJHg
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 15:12 ISTअयोध्या में बढ़ेगा रोजगार-स्वरोजगार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में बनने जा रही नई टाउनशिप यहां के लोगों का जीवन और आसान बनाएगी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के इन कार्यों से अयोध्या में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi says, "The development of Ayodhya will generate new employment opportunities for the people here..." pic.twitter.com/vNH0TeBejt
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 14:59 ISTअयोध्या में तेजी से विकास हो रहे हैं- पीएम
पीएम ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इसलिए अयोध्या में तेजी से विकास करवाए जा रहे हैं. अयोध्या को स्मार्ट बनाया जा रहा है. सड़कों का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. अयोध्या को आसपास के जिलों से जोड़ने के लिए यातायात को सुधारा जा रहा है. महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया है. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञानमार्ग है, जो हमें राम से जोड़ती है. उन्होंने कहा कि यहां का एयरपोर्ट हमें दिव्य भव्य राम मंदिर से जोड़ेगा
-
Dec 30, 2023 14:53 IST30 दिसंबर की तारीख ऐतिहासिक- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक है. 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था.
-
Dec 30, 2023 14:50 ISTपूरी अयोध्या नगरी सड़क पर उतर आई
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. अयोध्यावासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं. हम सभी का यह उत्साह और उमंग अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था. ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई है.
-
Dec 30, 2023 14:48 ISTविकास के लिए विरासत को संभालना
अयोध्या में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या को 15 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी
-
Dec 30, 2023 14:04 ISTअयोध्या एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन कर दिया. इस एयरपोर्ट को पहले चरण में 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है. जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा.
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, in Ayodhya, Uttar Pradesh
Phase 1 of the airport has been developed at a cost of more than Rs 1450 crore. The airport’s terminal building will have an area of 6500 sqm, equipped to serve… pic.twitter.com/zB4t0vfmjj
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 13:33 ISTकुछ देर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर पहुंच चुके हैं. जहां से वह कुछ देर में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi at the Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham shortly. pic.twitter.com/HfjilvP7Nw
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 13:17 ISTदलित मीरा के घर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेनों को भी झंडी दिखाई. उसके बाद पीएम मोदी अयोध्या के राजघाट पर रहने वाली दलित मीरा के घर भी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने निषाद परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का भी न्योता दिया.
-
Dec 30, 2023 12:20 ISTपीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अमृत भारत को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi flags off two new Amrit Bharat trains and six new Vande Bharat Trains. pic.twitter.com/Q1aDQc8wG7
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 12:18 ISTअमृत भारत में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन में सवार स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with students onboard the Amrit Bharat train in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/1bEdAgOp3B
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 12:14 ISTपीएम मोदी ने वंदे भारत और अमृत भारत को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Ayodhya Dham Junction railway station, in Ayodhya.
Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel, CM Yogi Adityanath, Railways Minister Ashwini Vaishnaw are also present. pic.twitter.com/ls97j4eKkE
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 12:07 ISTअयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान रोड शो किया. उसके बाद उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. कुछ देर में पीएम मोदी वंदे भारत को हरे झंडी दिखाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Ayodhya Dham Junction railway station, in Ayodhya, Uttar Pradesh
Developed at a cost of more than Rs 240 crore, the three-storey modern railway station building is equipped with all modern features like lifts, escalators,… pic.twitter.com/oJMFLsjBnp
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 11:43 ISTपीएम मोदी लोगों ने की फूलों की बरसात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया.
#WATCH | People shower flower petals on Prime Minister Narendra Modi as he holds a roadshow in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat… pic.twitter.com/b53mxsHFml
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 11:28 ISTपीएम के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर अयोध्यावासी खड़े हुए हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi greets people as he arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. pic.twitter.com/zqpaqjzzW4
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 11:22 ISTअयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi greets people as he arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. pic.twitter.com/zqpaqjzzW4
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 11:19 ISTसीएम के स्वागत में उमड़े लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए जा रहे हैं. पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.
#WATCH | PM Narendra Modi greets people as he arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. pic.twitter.com/dw2mELIvYc
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 11:15 ISTअयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Ayodhya; received by Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and CM Yogi Adityanath
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat… pic.twitter.com/yWqDDowRcm
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 10:04 ISTआज का दिन ऐतिहासिक- जितिन प्रसाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं. सबसे पहले वह पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, "आज एक ऐतिहासिक दिन है. पीएम मोदी ने अयोध्या के पुनर्निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह लोगों के सामने पूरा हो रहा है. हवाई अड्डे के टर्मिनल को जनता के लिए चालू कर दिया गया है."
#WATCH | Ayodhya: UP Minister Jitin Prasada says, "It's a historic day today and the resolution taken by PM Modi to renovate Ayodhya is getting fulfilled in front of people. The airport terminal has been made operative for the public. We have got the opportunity to work for a new… pic.twitter.com/rXU7nA97rE
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:55 ISTउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताई खुशी
पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर आमजन ही नहीं बल्कि राजनेता भी खुश हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, "अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए आज पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. दुनिया भर से भगवान राम भक्त आ सकते हैं. आज अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा.''
#WATCH | Ayodhya, UP: On PM Modi's visit to Ayodhya today to inaugurate Ayodhya Dham railway station and airport, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "I am happy that PM Modi is coming here. Lord Ram devotees from all over the world can come to Ayodhya as the airport will be… pic.twitter.com/DejPIrZvln
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:51 ISTपीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे कलाकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तमाम कलाकार अयोध्या पहुंचे हैं. रामनगरी में आज कई स्थानों पर लोक कलाकार पीएम मोदी के स्वागत में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं. पीएम मोदी आज महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
#WATCH | Folk artists perform in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Narendra Modi will visit Ayodhya today and he will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat… pic.twitter.com/7vXfJITcds
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:49 ISTअयोध्या से आज से ही शुरू होंगी उड़ानें
पीएम मोदी आज अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले कई नेता और केंद्रीय मंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी आज हवाई अड्डे का उद्घाटन कर रहे हैं. अयोध्या हवाई अड्डा तैयार है, आज से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी...अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है. रामनगरी का कायाकल्प हो गया है."
#WATCH | Ayodhya, UP: Union minister VK Singh (Retd) says, "Prime Minister Modi is inaugurating the airport today. Ayodhya airport is ready, flights will also start from today...Ayodhya has been transformed completely." pic.twitter.com/UgMcs0Xqk1
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:46 ISTडिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार
यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा. पूरा बुनियादी ढांचा बदल रहा है. मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, अयोध्या बदल रहा है... यह एक विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है."
#WATCH | Ayodhya: UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "It's a fortunate day for us. Under the guidance of PM Modi, the international airport will be inaugurated. The entire infrastructure is changing. I thank PM Modi for it, Ayodhya is changing...It's getting developed as a… pic.twitter.com/xwIHek3iyr
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:44 ISTरामायणकालीन चित्रों से सजाया गया अयोध्या एयरपोर्ट
अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं, एयरपोर्ट को अयोध्या धाम के दृश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के भवन को रामायणकालीन चित्रों से सजाया गया है. जहां पहुंचने के बाद यात्रियों को त्रेता युग की अनुभूति होगी.
#WATCH | Visuals from the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, in Ayodhya, Uttar Pradesh
Prime Minister Narendra Modi will today inaugurate the newly built Ayodhya Airport. pic.twitter.com/CPiovpCFgM
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:40 ISTअयोध्या के लिए हवाई कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण- एएआई
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. लेकिन इससे पहले ही अयोध्या को कई सौगात मिलने जा रही हैं. रामनगरी में एयरपोर्ट बनकर तैयार है. जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार ने इसे लेकर कहा कि, "अयोध्या में हवाईअड्डा बन चुका है और एएआई ने इसे 20 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. अयोध्या के लिए हवाई कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे"
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Airport Authority of India(AAI) chairman Sanjeev Kumar says, "The airport has been built in Ayodhya and AAI has completed it in a record time of 20 months. Air connectivity is important for Ayodhya. PM Modi will inaugurate it today. We are happy… https://t.co/UiwrCskuYi pic.twitter.com/XiR4QvjqTQ
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
Dec 30, 2023 09:36 ISTपीएम मोदी के आगमन से पहले सजी अयोध्या नगरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले अयोध्या नगरी को सज चुकी है. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर भी लोग अभिभूत हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. अयोध्या नगरी में जयश्री राम के नारे सुनाई दे रहे हैं. लोग बहुत खुशियां मना रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh's Ayodhya is all decked up to welcome PM Narendra Modi today.
PM Narendra Modi will today inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat… pic.twitter.com/zO5ywT3Y5o
— ANI (@ANI) December 30, 2023