Ram Navami: 5 शताब्दियों के इंतजार के बाद आज हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ.. देशवासियों को PM मोदी ने रामनवमी की दी बधाई 

रामनवमी के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, उन्होंने कहा, देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

आज पूरा देश राम नवमी का पूर्व धूमधाम से मना रहा है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं अयोध्या में इस मौके पर भव्य तैयारियां की गई हैं. रामलला के दर्शनों के लिए भारी जनसैलाब देखने को मिल रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे बसे हैं. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी देशवासियों को पर्व की बधाई दी. उन्होंने लोगों से अमन-चैन से रहने की अपील की है. 

पीएम मोदी ने राम नवमी पर पोस्ट कर क्या-क्या कहा

पीएम ने राम नवमी के मौके पर कहा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं. इस पावन मौके पर उनका मन भावविभोर और कृतार्थ है. ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना. अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं.’

ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक चमकेगा सूर्य तिलक, अद्भुत नजारा देखेंगे भक्त

इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है: मोदी 

राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, ‘यह पहली राम नवमी है, जब अयोध्या के  भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे रामलला विराजमान हो गए हैं. राम नवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों के इंतजार के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा, 'यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग के साथ बलिदान का प्रतिफल है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में बसे हुए हैं, अंतर्मन में समाहित हैं. इस भव्य राम मंदिर की पहली रामनवमी के मौके पर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करना भी है. इन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण में लगा दिया.' 

राम नवमी के मौके पर अमित शाह ने दी बधाई

अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर बधाई संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘जय श्री राम! सभी को रामनवमी के पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन न्याय, जनकल्याण व स्वाभिमान के लिए संघर्ष का प्रतीक हैं. प्रभु ने अपने जीवन से सत्य व धर्म के त्याग का सर्वोच्च आदर्श स्थापित कर समूची दुनिया को युगों-युगों तक मार्गदर्शित करने का कार्य किया है. इस साल 500 सालों के बाद प्रभु का जन्मोत्सव अपने जन्मभूमि के मंदिर में मनाया जाना, सारे रामभक्तों के लिए गौरव का पल है. प्रभु से सभी के कल्याण की प्रार्थना करता हूं.’

मानव सभ्यता को खुश और गौरवान्वित कर रहा है: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ ने कहा, "श्री राम नवमी' के पावन जन्मोत्सव पर सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..." उन्होंने कहा, "सदियों की प्रतीक्षा के बाद, श्री अयोध्या धाम  में निर्मित भगवान श्री राम लला का नया, भव्य, दिव्य मंदिर लाखों राम भक्तों और मानव सभ्यता को खुश और गौरवान्वित कर रहा है।"

Source : News Nation Bureau

newsnation Prime Minister Narendra Modi ram-mandir PM Modi on Ram navami Ram temple of Ayodhya Ram Navami News
Advertisment
Advertisment
Advertisment