PM मोदी सोमवार को वाराणसी को देंगे करोड़ों रुपये का दिवाली गिफ्ट, ये करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस आयोजन में शिरकत करेंगे. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को 600 करोड़ रुपये से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.

जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा, उनमें नगर विकास विभाग की तीन परियोजनाएं, पर्यटन विभाग और लोक निर्माण विभाग की दो-दो, ऊर्जा, गृह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कृषि, खेल-कूद, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की एक-एक परियोजना शामिल है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नगर विकास विभाग की आठ परियोजनाओं, आवास एवं शहरी नियोजन, गृह, लोक निर्माण, पर्यटन तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा आवास एवं शहरी नियोजन/नगर विकास विभाग की एक-एक परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

पीएमओ ने बयान में बताया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान इन परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, बुनियादी सुविधाओं के संरक्षण और गायों के संरक्षण, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi UP CM Yogi Adityanath varanasi Diwali Gift
Advertisment
Advertisment
Advertisment