प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता को करीब 500 करोड़ी की परियोजनाओं का तोहफा दिया और इस मौके पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कहा कि 4 साल पहले के वाराणसी और अब के वाराणसी में बहुत अंतर आ चुका है और इसे और आगे ले जाना है. पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
1. स्वच्छता के मामले में भी काशी ने परिवर्तन देखा है, आज यहाँ के घाटों, सड़कों और गलियों में स्वच्छता स्थाई बनती जा रही है : पीएम मोदी
2. मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि देश के लिए समर्पित एक और वर्ष की शुरुआत मैं बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा के आशीर्वाद से कर रहा हूं : पीएम मोदी
3. बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद से हम वाराणसी को विकास की नई दिशा देने में सफल हुए हैं : पीएम मोदी
4. अनंत काल से जो इस शहर की पहचान रही, उसे संरक्षित करते हुए, इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है: पीएम मोदी
5. हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं वो उसकी परंपराओं को संजोते हुए, उसकी पौराणिकता को बचाते हुए किया जा रहा है: पीएम मोदी
6. आप सभी का ये स्नेह, ये आशीर्वाद मुझे हर पल प्रेरित करता है, आपकी और सभी देशवासियों की सेवा के संकल्प को और मज़बूत करता है: पीएम मोदी
7. आज यहां 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का या तो लोकार्पण हुआ है या फिर शिलान्यास हुआ है। विकास के ये कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी जुड़े हैं : पीएम मोदी
8. वाराणसी में हो रहे विकास के गवाह, यहां एयरपोर्ट पर आने वाले लोग भी बन रहे हैं। हवाई जहाज से बनारस आने वाले लोगों और टूरिस्टों की संख्या में निरंतर बढोतरी हो रही है: पीएम मोदी
9. सांसद के रूप में जिन गांवों को विशेष रूप से विकसित करने का जिम्मा मेरे पास है उनमें से एक नागेपुर गांव के लिए आज पानी के एक बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है: पीएम मोदी
10. वाराणसी में 'पर्यटन से परिवर्तन' का अभियान निरंतर जारी है, बुद्धा थीम पार्क, सारंग नाथ तालाब, गुरुधाम मंदिर, मारकंडेय महादेव मंदिर जैसे अनेक स्थलों का सुंदरीकरण किया जा चुका है: पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने 68 वें जन्मदिन के मौके पर लगभग 600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है उनमें वाराणसी को शहरी विद्युतीकरण के लिए 362 करोड़, बेटावर में पावर सबस्टेशन के लिए 2.79 करोड़, अटल इनक्यूबेशन सेंटर के लिए 20 करोड़, नागेपुर पेयजल योजना के लिए 2.75 करोड़, कुरुसातो पावर सबस्टेशन के लिए 2.60 करोड़, महल्लों कस्बों में विद्युतीकरण के लिए 84.61 करोड़, हनी मिशन के लिए 53.25 लाख रुपये दिये जाएंगे।
Source : News Nation Bureau