प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ 2022-2023 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है। श्रम और साधना, तप और त्याग की धरती है। एक खिलाड़ी के लिए उसका खेल भी एक साधना और तपस्या है जिसमें वो अपने आप को तपाता है। सफल खिलाडी का फोकस भी सटीक होता है। तब जाकर वह एक के बाद एक नए पड़ाव पर विजय और सिद्धि हासिल करता है.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates the second phase of Saansad Khel Mahakumbh 2022-23 organised in Basti district, Uttar Pradesh, via video conferencing. pic.twitter.com/WLDlROG19s
— ANI (@ANI) January 18, 2023
PM मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि भारत के करीब-करीब 200 सांसदों ने अपने यहां इसी तरह MP खेल स्पर्धा आयोजित की है जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया है। सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण सेंटर पर आगे के प्रशिक्षण के लिए चुना जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दे रही है। 2500 से अधिक एथलीटों को खेलो इंडिया अभियान के तहत हर महिने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहे हैं। ओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों को TOPS से मदद मिल रही है जिससे करीब 500 खिलाड़ियों को मदद मिल रही है.
In last 8 yrs, entire country&world witnessed a new India. The changing India has made the world feels its power in all areas. World accepts that in this new context, under PM Modi's leadership, India acquired capability to lead the world:UP CM at 'Saansad Khel Mahotsav' in Basti pic.twitter.com/kX8H37jPtz
— ANI (@ANI) January 18, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज बस्ती और अन्य ज़िलों में खेलों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं। स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, कोच की व्यवस्था की जा रही है। देश भर में 1000 से अधिक खेलो इंडिया डिस्ट्रिक्ट सेंटर बनाए जा रहे हैं। इनमें से 750 सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में पूरे देश और पूरी दुनिया ने एक नए भारत को दर्शन किया है। दुनिया के सामने हर एक क्षेत्र में भारत ने अपनी ताकत का अहसास कराया है। आज दुनिया भी मानती है इस नए प्रक्षेप में भारत अब दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता अर्जित कर चुका है.
Delighted that a grand Khel Mahakumbh has been organised here. This'll give an opportunity for local sportspersons to fly. I've been told that around 200 MPs of India oragnised such events in their constituencies: PM at the 2nd phase of Saansad Khel Mahakumbh 2022-23 in Basti, UP pic.twitter.com/XuxzqDkLZG
— ANI (@ANI) January 18, 2023
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांसद खेल कूद महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं का आगे बढ़ने का अवसर मिला और उन्हें एक मंच मिला। राज्य के 58,000 ग्राम पचांयतों में खेल के मैदान बनाने की कार्रवाई चल रही है जिनमें 34,000 ग्राम पंचायतों में अब तक खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित की गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी ख़िलाड़ी ओलंपिक, एशियाई, कॉमनवेल्थ या विश्व चैंपियनशिप में मेडल लाता है तो उन्हें प्रदेश सरकार प्रोत्साहित करती है। ओलंपिक में गोल्ड पदक पर 6, रजत पदक पर 3, और कांस्य पदक जितने पर 1 करोड़ रुपए की साहयता राशि देती है और प्रतिभाग करने वालों को 10 लाख रुपए.
नोट- ये कॉपी एएनआई न्यूज एजेंसी से ली गई है.
Source : Agency