PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 10.40 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इस दौरान वह रामनगरी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. यही नहीं भगवान राम की जन्मस्थली से पीएम मोदी देश के कई शहरों के लिए भी सौगात देंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी देश के अलग अलग शहरों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
ये भी पढ़ें: अब 3 बड़े शहरों से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की बड़ी घोषणा
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से रामनगरी के विकास की शुरूआत हो जाएगी. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का आगमन अयोध्या में 'विकास के नए युग' की शुरूआत करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से देश को एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलेगा. साथ ही अयोध्या को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा भी मिलेगा.
इन परियोजनाओं का मिलेगा रामनगरी को तोहफा
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसमें पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के विकास की नींव डाली जा रही है. इसी के तहत 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या को एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण समेत कई बड़ी परियोजनाएं रामनगरी को देने जा रहे हैं.
इनमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. इस दौरान चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा. इस दौरान राज्य के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को सीएम योगी ने 'अविस्मरणीय समारोह' बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में कहर बरसा रहा कोरोना! नए सब वेरिएंट जेएन.1 की संख्या बढ़कर 162, केरल में दर्ज हुए सबसे अधिक मामले
जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस जनसभा में 2 लाख लोग पहुंचेंगे. किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन पर काफी ध्यान दिया है. सभा स्थल के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर चिकित्सकों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एरियल सर्विलांस की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा शहर में यातायात प्रबंधन के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: साल का आखिरी शनिवार इन 2 राशियों के लिए है लकी, जानें आज का राशिफल
इन परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या से छह वंदे भारत, दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत और दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रवाना करेंगे. साथ ही अयोध्या धाम स्टेशन के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया जाएगा.
अयोध्या-जगदीशपुर हाइवे, जौनपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण, मल्हौर से डालीगंज लाइन दोहरीकरण मय विद्युतीकरण, राम पथ, भक्तपथ, धर्म पथ, एनएच-27 बाईपास से रामजन्मभूमि हाईवे, बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज, अयोध्या रेलवे स्टेशन प्रथम फेज, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज समेत कुल 31 परियोजनाएं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan New Hobby: एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में हाथ आजमा रहे हैं आमिर, सीख रहे हैं शास्त्रीय संगीत
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी का अयोध्या दौरा आज
- 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
- अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
Source : News Nation Bureau