Advertisment

पीएम मोदी आज जाएंगे वाराणसी, 9 मेडिकल कॉलेज और हाईवे सहित कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां प्रधानमंत्री 5229.96 करोड़ की 30 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दीपावली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को सौगात देने 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं. सिद्धार्थनगर से हेलीकाप्टर से वे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. यहां परियोजनाओं के लोकार्पण और आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा वाराणसी के आराजीलाइन विकासखंड के रिंग रोड 2 के पास मेहंदीगंज गांव में होनी है. कोरोनाकाल के बाद ये पीएम मोदी की पहली जनसभा है. इसके पहले पीएम मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आए थे और लगभग 1583 करोड़ की 280 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था.

भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में किसानों को शामिल करने का भी लक्ष्य रखा है. 25 अक्टूबर को पीएम मोदी लगभग 5229 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करके सौगात भी देंगे और राष्ट्रीय आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की लॉन्चिंग भी वाराणसी से करेंगे. जनसभा स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही पांच स्थानों पर पार्किंग बनाई जा रही है. उधर, पीएम मोदी के आगमन के लिए चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. इनमें तीन हेलीकॉप्टर पीएम व उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मियों के लिए और एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए होगा.

वाराणसी-गोरखपुर हाईवे का करेंगे लोकार्पण
वाराणसी से गोरखपुर तक बन रहे फोरलेन हाईवे का पैकेज दो बनकर तैयार हो चुका है. इसके शुरू हो जाने से वाराणसी से गोरखपुर आने-जाने वालों को सहूलित मिलेगी। यह हाईवे रिंगरोड से जुड़ा है. इससे लखनऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली सहित बिहार के लोगों को भी आवागमन की सुविधा मिलेगी. इसमें वाराणसी के संदहा (चिरईगांव) से गाजीपुर के बिरनो तक पैकेज दो का काम पूरा हो चुका है. करीब 72.15 किमी लंबे इस मार्ग पर जमीन अधिग्रहण से लेकर सड़क और पुल निर्माण पर 3509 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ
यहां पीएम 5236.37 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं की सौगात देंगे और देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे. 65 हजार करोड़ रुपये की इस योजना से देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का अभियान चलाया जाएगा. 

पीएम मोदी 5229.96 करोड़ की इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-

- 28.78 करोड़ रुपये में बीएचयू गर्ल्स हास्टल में 200 रुम
- 27.82 करोड़ रुपये में बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर
- 70 करोड़ रुपये में बीएचयू में धनराजगिरी ब्यायज ब्लाक हास्टल ब्लाक
- 40 करोड़ रुपये में बीएचयू में रेजीडेंसियल अपार्टमेंट
- 6.60 करोड़ रुपये में पलही पट्टी में विज्ञान व वाणिज्य संकाय विभाग की स्थापना
- 26.21 करोड़ रुपये में कोनियाघाट का यमुना पर पुल निर्माण
- 4.96 करोड़ रुपये मंडी परिषद में पेस्टिसाइड लैब सहित अन्य विकास कार्य
- 1.70 करोड़ रुपये में आराजी लाइन में बायोगैस प्लांट पर एग्रीकल्चर फार्म व अन्य कार्य
- 23 करोड़ रुपय में शहंशाहपुर स्थित बायोगैस प्लांट
- 2.75 करोड़  रुपये में आईटीआई करौंदी में आवासीय भवन
- 19.14 करोड़ रुपये में दो लेन का कालिकाधाम पुल
-18.66 करोड़ रुपये में वाराणसी कैंट से पड़ाव मार्ग
- 10.85 करोड़ रुपये में चांदपुर आस्थान में सड़क और सीवर का काम
- 3509.14 करोड़ रुपये में वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 का पैकेज-2
- 1011.29 करोड़ रुपये में रिंग रोड-2 का पैकेज -1
- 72.91 करोड़ रुपये में 10 एमएलसडी क्षमता की रामनगर एसटीपी
- 201.65 करोड़ रुपये में वरुणा का तट सौंदर्यीकरण और चैनलाइजेशन
- 2.59 करोड़ रुपये में चकरा तालाब का विकास व सौंदर्यीकरण
- 6.94 करोड़ रुपये में पद्मविभूषण गिरिजा देवी मल्टीपरपज हाल का उच्चीकरण
- 15.80 करोड़ रुपये में गंगा गोमती के कैथी संगम तक का सौंदर्यीकरण
- 10.78 करोड़ रुपये में गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का सौंदर्यीकरण
- 2.02 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध से मुंशी घाट तक सौंदर्यीकरण
- 1.68 करोड़ रुपये में शूल टंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास
- 26.77 करोड़ रुपये में सर्किट हाउस पर अंडरग्राउंड पार्किंग
- 23.31 करोड़ रुपये में टाउन हाल पार्किंग और पार्क
- 13.53 करोड़ रुपये में राजमंदिर वार्ड का पुनरोद्धार
-16.22 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध वार्ड का पुनरोद्धार
-12.65 करोड़ रुपये में जंगमबाड़ी वार्ड का पुनरोद्धार
-16.97 करोड़ रुपये में शहर के आठ कुंडों का सौंदर्यीकरण
- 2.74 करोड़ रुपये में राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास

HIGHLIGHTS

  • वाराणसी में जनसभा को भी करेंगे संबोधित 
  • बनारस-गोरखपुर हाईवे का करेंगे लोकार्पण

Source : News Nation Bureau

PM Modi inaugurates pm narendra modi visit varanasi banaras gorakhpur highway
Advertisment
Advertisment
Advertisment