PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे. ये उनकी 31वीं वाराणसी यात्रा होगी. इस दौरान पीएम मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम समेत काशी को कई शौगात देंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जहां से आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजेगा. अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी समेत यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में आज बारिश के आसार, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल
ये है पीएम मोदी का वाराणसी में पूरा कार्यक्रम
शनिवार को अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी करीब छह घंटे वाराणसी में गुजारेंगे. पीएम मोदी दोपहर साढ़े बारह बजे वाराणसी पहुंचेंगे, उसके बाद सबसे पले गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. ये क्रिकेट स्टेडियम 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. इसके बाद वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद करने का पीएम मोदी का प्रोग्राम है.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the ‘International Lawyers’ Conference 2023 at Vigyan Bhawan, today. Prime Minister will also address the gathering on the occasion.
(File Pic) pic.twitter.com/NAGPTJiqNq
— ANI (@ANI) September 23, 2023
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Mission: ISRO ने विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर से किया संपर्क, जानें क्या आया अपडेट
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाले इस संवाद में महिला आरक्षण विधेयक पर बात होगी. इस दौरान महिलाएं पीएम मोदी को सम्मानित करेंगी. इसके बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. वहां काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे. साथ ही काशी समेत उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण 1115 करोड़ रुपये में हुआ है. पीएम मोदी इन विद्यालयों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों से वर्चुअल जुडेंगे.
ये खास मेहमान भी पीएम मोदी के साथ साझा करेंगे मंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी में कई विशेष मेहमान भी मंच साझा करेंगे. प्रशासन ने जो सूची तैयार की है, उसके मुताबिक गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी के मंच पर 18 मेहमान होंगे. इसमें क्रिकेट जगत की कई हस्तियां भी शामिल होंगी. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम भी मंच पर पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: भारत मंडपम में डिनर: PM नरेंद्र मोदी बोले- चारों तरफ G20 की सफलता की हो रही तारीफ
दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
अपने वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुनिया की सबसे प्राचीन श्रीमद्भगवत गीता के भी दर्शन करेंगे. बता दें कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में एक हजार साल पुरानी हस्तलिखित भागवत गीता रखी हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 232 साल पुराने पुस्तकालय सरस्वती भवन में भी जा सकते हैं. यहां एक हजार साल से भी ज्यादा पुराने 95 हजार संस्कृत ग्रंथ, पांडुलिपियों समेत करीब दो लाख पुस्तकें रखी हुई हैं.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा
- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास
- राज्य को देंगे 1565 करोड़ रुपये की सौगात
Source : News Nation Bureau