Advertisment

आज भोले की नगरी में PM मोदी, काशी विश्वनाथ धाम का करेंगे लोकार्पण

मोदी की यह काशी यात्रा कई तरीके से ऐतिहासिक होने जा रही है. इसके लिए घाट से गलियां और मंदिर से लेकर मढ़ियां तक रंगबिरंगी रोशनी से सजाई गई हैं. हर घर में मिठाई बांटी जाएगी. 

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो.)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से 9.20 पर वायुयान से चलकर 10.10 बजे बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचेंगे. 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने काशी आ रहे हैं. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. मोदी की यह काशी यात्रा कई तरीके से ऐतिहासिक होने जा रही है. इसके लिए घाट से गलियां और मंदिर से लेकर मढ़ियां तक रंगबिरंगी रोशनी से सजाई गई हैं. हर घर में मिठाई बांटी जाएगी. 

काशी के नागरिकों ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के लिए तीन खास उपहार तैयार किये हैं. काशी बुनकरों और शिल्पकारों की नगरी है. बुनकरों और शिल्पकारों द्वारा तैयार यह उपहार जीआई रजिस्टर्ड तो हैं ही, रंग रूप और बनावट के मामले में अनूठे भी हैं. कारीगरों की ओर से ये तीनों तोहफे सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे.

यह भी पढ़ें: काशी में साकार हुआ पीएम मोदी का सपना, 23 भवनों का होगा उद्घाटन

इस दफे पीएम मोदी दो बार गंगा यात्रा करेंगे, वह भी अलग अलग क्रूज से. एक बार अलकनंदा क्रूज से पीएम मोदी गंगा यात्रा करेंगे तो दूसरी बार रोरो से. पीएम मोदी ने ही काशी को क्रूज के साथ रोरो का तोहफा दिया था. इस बार उसी तोहफे से खुद पीएम मोदी गंगा आरती के साथ घाटों का सौंदर्य निहारेंगे.

प्रधानमंत्री द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम-13 दिसंबर

●सुबह 9.20 बजे- प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से 

● सुबह 10.10 बजे से 10.40 तक- प्रधानमंत्री जी का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन/स्वागत

●10.45 से 11.15 तक- समय आरक्षित

●11.40 बजे- आगमन, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय हेलीपैड

●12.00 बजे से 12.10 बजे तक- दर्शन पूजन, काल भैरव मंदिर 

●दोपहर 1.00 बजे से 1.20 तक- दर्शन पूजन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

●1.25 से 2.25 तक-श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम

●2.30 से 3.50 तक-मार्ग में विभिन्न भवनों का निरीक्षण/पूर्वाभ्यास- कार द्वारा

●3.50 बजे-प्रस्थान, रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस -कार द्वारा

●4 बजे से 5.30 तक -समय आरक्षित- बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस

●शाम 6.00 से 8.45 तक-आरक्षित, (गंगा आरती एवं बैठक)- रविदास पार्क जेट्टी

●रात्रि 9.10 बजे- आगमन, बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस,वाराणसी

PM Narendra Modi CM Yogi Adityanath Kashi Vishwanath Dham
Advertisment
Advertisment