रामपुर में पुलिस ने चरस के साथ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

सर्किल ऑफिसर धर्म सिंह ने कहा, शफीक उर्फ गतुआ जिले के शीर्ष 10 अपराधियों में से एक है. उसे टांडा के ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से 1.1 किलोग्राम चरस, एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Drugs

पुलिस ने चरस के साथ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने 1.1 किलो चरस के साथ टांडा तहसील से एक हिस्ट्रीशीटर शफीक उर्फ गतुआ को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को गिरफ्तार किए गए शफीक पर पहले भी दिल्ली-एनसीआर में लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : अमित शाह के बंगाल दौरे से लौटते ही ममता को लगने वाला है सबसे बड़ा झटका!

सर्किल ऑफिसर धर्म सिंह ने कहा, शफीक उर्फ गतुआ जिले के शीर्ष 10 अपराधियों में से एक है. उसे टांडा के ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से 1.1 किलोग्राम चरस, एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, अप्रैल-अगस्त के दौरान एफडीआई निवेश 13 फीसदी बढ़ा

शफीक को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8 और 20 और शस्त्र अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. रामपुर पुलिस द्वारा आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली, मुरादाबाद, संभल और रामपुर में शफीक के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

latest-news up Crime news Criminal रामपुर criminal arrested Charas एनडीपीएस
Advertisment
Advertisment
Advertisment