ट्रिपल तलाक का मुकदमा नहीं लिख रही है पुलिस, दर-दर भटक रही पीड़िता

केंद्र सरकार ने संसद में काफी समय से लटके तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) को दंडनीय अपराध बना देने वाले बिल को कानूनी रूप देने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
ट्रिपल तलाक का मुकदमा नहीं लिख रही है पुलिस, दर-दर भटक रही पीड़िता

अपने पिता के साथ ट्रिपल तलाक पीड़िता।

Advertisment

केंद्र सरकार ने संसद में काफी समय से लटके तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) को दंडनीय अपराध बना देने वाले बिल को कानूनी रूप देने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी. इसमें पुलिस सीधे आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन यह तभी होगा, जब महिला खुद शिकायत करेगी या उसका कोई करीबी रिश्तेदार इसकी शिकायत करेगा.

यह भी पढ़ें- मथुरा में जन्माष्टमी मनाएंगे सीएम योगी, 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात, ये है पूरा कार्यक्रम

इस बिल को मंजूरी मिल जाने के बावजूद एक पखवारे से बहराइच में दो-दो महिलाएं अपने-अपने पिता को साथ लेकर पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने की गुहार लगा रही हैं. रोज थाने और पुलिस अधीक्षक की चौखट पर दौड़ने के बाद एक का तो मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया लेकिन एक अभी भी दर-दर भटक रही है.

यह भी पढ़ें- CM योगी के साथ बच्चों की इन Photo's को नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा

भारत-नेपाल सीमा के जैतापुर की रहने वाली दो मुस्लिम महिलाओं को उनके पति ने तलाक दे दिया. एक महिला को मुम्बई से उसके पति ने फ़ोन पर तलाक दिया तो वहीं दूसरी महिला को उसके पति ने पहले उसे बुरी तरह मारा-पीटा उसके बाद उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़ित महिलाओं का यह भी आरोप है कि वह कई बार थाने गई लेकिन उन्हें थाने से भगा दिया गया.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 रुपये में भरपेट खाना खा सकेंगे इस शहर के लोग, मेन्यू में होंगी ये चीजें 

तलाक की पीड़ित महिला साजरून निशा ने बताया कि वह मुम्बई में अपने पति के साथ रहती थी लेकिन जब वह घर चली आयी तो पति का अफेयर पड़ोस की एक महिला के साथ हो गया. जिसके बाद उसके पति शमशेर ने उसे फोन पर तलाक दे दिया. रुपैईडीहा बार्डर के ग्राम जैतापुर निवासी दूसरी तलाक पीड़िता महिला शबीना ने बताया कि उसके पति मुश्ताक ने उसे बुरी तरह मार-पीट कर भगा दिया और उसके बाद तलाक दे दिया.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस खोलेगी विश्वविद्यालय, पीएसी में बनेगी महिला बटालियन 

इसके बाद में वह अपने पिता के साथ रुपैईडीहा थाने गई. उन्होंने उसे सुसराल के थाने रामगांव भेजा गया. जहां वह गई लेकिन उसे थाने से भगा दिया गया. फिर वह बहराइच जाकर आला अधिकारियों से मिली और अपना प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि सिर्फ अभी एक महिला का प्रार्थना पत्र मिला है. जिसमें चार लोंगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • दो-दो पीड़िताओं का नहीं लिखा जा रहा मुकदमा
  • पुलिस एक थाने से दूसरे थाने दौड़ा रही है
  • अभी तक किसी की भी नहीं हुई है गिरफ्तारी

Source : योगेंद्र मिश्रा

hindi news uttar-pradesh-news Triple Talaq News
Advertisment
Advertisment
Advertisment