Advertisment

विकास दुबे के करीबी दोस्त जय वाजपेयी से STF कर रही पूछताछ, कुछ ही सालों में आम आदमी से बन गए करोड़पति

विकास दुबे के साथी जय वाजपेयी के घर पुलिस पहुंची है. उसके घर पर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है. जय वाजपेयी, विकास दुबे के बेहद क्लोज फ्रेंड है. पुलिस विकास के बारे में उससे पूछताछ कर रही है. जय वाजपेयी के निजी कार्यक्रमों में विकास दुबे शामिल होता था.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जय वाजपेयी विकास दुबे के साथ

विकास दुबे के साथी जय वाजपेयी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विकास दुबे के साथी जय वाजपेयी के घर पुलिस पहुंची है. उसके घर पर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है. जय वाजपेयी, विकास दुबे के बेहद क्लोज फ्रेंड है. पुलिस विकास के बारे में उससे पूछताछ कर रही है. जय वाजपेयी के निजी कार्यक्रमों में विकास दुबे शामिल होता था. माना जा रहा है कि जय वाजपेयी ही विकास को लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध कराता था. जय वाजपेयी की 3 लग्जरी गाड़िया (ऑडी, फार्च्यूनर, वर्ना) पुलिस ने काकादेव से दो दिन पहले लावारिस हाल में बरामद की थी. फिलहाल जय से STF पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के सहयोगियों के PHOTO VIRAL, पुलिस ने 15 वांछितों के पोस्टर किए जारी 

कौन है जय वाजपेयी

सिर्फ़ कुछ साल में एक आम आदमी से करोड़पति बने जय को पूछताछ के लिए एसटीएफ ले गई है. तीन दिन से ज़िला पुलिस विकास को लेकर पूछताछ कर रही थी. उसके घर से लग्जरी गाड़ियां पकड़ी गई हैं. जय का पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज की भी जांच एसटीएफ कर रही है.

1. 2012-13 में प्रिंटिंग प्रेस में 4 हज़ार की नौकरी करता था और एक पान की दुकान में पार्टनरशिप थी.

2. 2013-14 में विकास दुबे से नजदीकी बढ़ी

3. 2014-15 में जय वाजपेयी जमीनों की खरीद फरोख्त करने लगा. विकास के टेरर के बल पर विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त में मोटा पैसा कमाया

4. 2015-16 में नेहरू नगर-ब्रहमनगर, पी रोड आदि मार्केट में ब्याज पर रुपये बांटने और ब्याज का काम शुरू किया.

5. 2016-17 में कई मकान और फ्लैट का मालिक बन गया

6. 2017-18 में अब तक करोड़ों की चल-अचल संपत्ति बना चुका है. इसी बीच लखनऊ-कानपुर रोड पर एक बेनामी पेट्रोल पम्प बनाया. (इसकी पुष्टि अभी बाकी है)

7. 2019-20 (जून तक) जय वाजपेयी कानपुर के उभरते हुए समाजसेवी और तथाकथित ब्राह्मण नेता के रूप में उभरने लगा.

STF Search operation Police operation Jai Vajpayee
Advertisment
Advertisment
Advertisment