UP Cop App से अब घर बैठे दर्ज होगी FIR. UP police ने UP Cop App का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस app के जरिये आप कहीं से भी अपने मोबाइल से FIR दर्ज कर सकेंगे. इस app के आने के बाद कहा जा रहा है कि लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. अब थाने या cyber crime cell जाने की जरूरत नहीं होगी. इस app में 28 तरह की सेवाएं हैं.
लेकिन सबसे ज्यादा फायदा cyber crime में होगा. यूपी पुलिस की टेक्निकल सर्विसेज ने इस app को डेवलप किया है.
यह भी पढ़ें- NIA ने फिर की आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल को लेकर छापेमारी, पांच लोग हिरासत में
महज 24 घण्टे में 50 हज़ार लोग इस app को डाउनलोड कर चुके हैं. इस app के जरिए वाहन चोरी, वाहन लूट, मोबाइल और चेन स्नैचिंग नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी की FIR के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई जा सकेगी.
Source : News Nation Bureau