Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है. राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इस मामले पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले के शासनकाल में राज्य में अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला था और बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता था.
कानून और व्यवस्था पर सख्त रुख
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि ''पहले वाले के कारनामे वही हैं, हुलिया बदल लिया है.'' उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल थी और अपराधी तत्वों का मनोबल ऊंचा था. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के आने के बाद प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, ''वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है.''
यह भी पढ़ें : Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश का कहर जारी, IMD ने पूरे हफ्ते के लिए जारी किया येलो अलर्ट
2017 से पहले की स्थिति पर टिप्पणी
वहीं मुख्यमंत्री ने 2017 के पहले के समय को याद करते हुए कहा कि तब सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार चरम पर था और सिफारिश और पैसे के बिना किसी को नौकरी मिलना असंभव था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की है और अब प्रदेश में बिना किसी सिफारिश के योग्य युवाओं को नौकरियों में मौका मिल रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''कोई ऐसी भर्ती नहीं हुई है, जिसमें कोर्ट को दखल न देना पड़ा हो, लेकिन अब सब कुछ पारदर्शी हो चुका है.''
1036 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां युवाओं की कड़ी मेहनत और योग्यता के आधार पर हुई हैं और इसमें किसी प्रकार की सिफारिश या अनुचित दबाव का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा, ''आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा.''
यूपी की आर्थिक प्रगति पर जोर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जो राज्य छठी या सातवीं स्थान पर था, वह आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मेहनती लोगों की वजह से संभव हो सकी है.