मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया गोरखपुर पुलिस का पर्दा फाश

पुलिस इस मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, तो वहीँ मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी का कच्चा चिटठा खोल कर रख दिया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
manish

मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया गोरखपुर पुलिस का पर्दा फाश ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब ज़ोर पकड़ता जा रहा है. एक तरफ पुलिस इस मामले की  लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, तो वहीँ मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी का कच्चा चिटठा खोल कर रख दिया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज़ी से वार  किया गया, जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था. हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था.

यह भी पढ़े- पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली पहुंचे

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की चेकिंग के दौरान थाना रामगढ़ताल की पुलिस एक होटल में गई, वहां पर एक कमरे में तीन संदिग्ध युवक अलग-अलग शहर से आए थे. इस सूचना पर पुलिस होटल मैनेजर को साथ में लेकर कमरे की चेकिंग करने गई, जहां पर हड़बड़ाहट में एक युवक की कमरे में गिरने से उसे चोट आ गई, इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े- राहुल करेंगे कांग्रेस मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार : शिवराज

 बता दें की मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार मौत के 53 घंटे बाद गुरुवार सुबह हुआ. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने को अड़े पीड़ित परिजन मनीष का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे. कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और उनकी पत्नी से बात करी . इस दौरान असीम अरुण ने कहा कि गुरुवार को परिवार की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई जाएगी, जिसके बाद पीड़ित परिजनों मनीष के अंतिम संस्कार के लिए मान गए.

HIGHLIGHTS

  • मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब ज़ोर पकड़ता जा रहा है
  • मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार मौत के 53 घंटे बाद गुरुवार सुबह हुआ
  • चेकिंग के दौरान थाना रामगढ़ताल की पुलिस एक होटल में गई

Source : News Nation Bureau

manishguptaupdate manishguptacase gorakhpurpolice policeexpose gorakhpurpoliceupdate manishguptalatets
Advertisment
Advertisment
Advertisment