मुश्किल घड़ी में वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे पेंशन पहुंचा रहा डाक विभाग

इलाहाबाद डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने बताया कि इलाहाबाद मंडल (प्रयागराज और कौशांबी) में डाकघर के जरिए पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 2600 है जिसमें से 200 लोगों ने घर पर ही पेंशन प्राप्त करने का अनुरोध किया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
demo

डाक विभाग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते डाक विभाग वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर जाकर पेंशन पहुंचा रहा है. इलाहाबाद मंडल में विभाग ने लॉकडाउन के दौरान 200 पेंशनभोगियों को उनके घर जाकर पेंशन दिया. इलाहाबाद डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने बताया कि इलाहाबाद मंडल (प्रयागराज और कौशांबी) में डाकघर के जरिए पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 2600 है जिसमें से 200 लोगों ने घर पर ही पेंशन प्राप्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि इसी तरह, एईपीएस (आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के जरिए डाक विभाग के इलाहाबाद क्षेत्र (प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर) में लॉकडाउन के दौरान 10,000 से अधिक लोगों को करीब दो करोड़ रुपये उनके घर पर पहुंचाया गया. आखाड़े ने बताया कि वहीं इस दौरान इलाहाबाद मंडल में 4500 लोगों को एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम उनके घर तक पहुंचाई गई.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 978 नए मामले, कुल संख्या 6412 पहुंची; 199 की मौत

उन्होंने बताया कि लोगों को घर तक पैसे पहुंचाने के मामले में इलाहाबाद मंडल पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर रहा और बीते वित्त वर्ष में चार करोड़ रुपये से अधिक राशि लोगों को उनके घर पर उपलब्ध कराई गई. प्रवर अधीक्षक ने बताया कि एईपीएस की व्यवस्था के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ने के साथ अधिक संख्या में लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि पैसा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को बैंक, पोस्ट ऑफिस या एटीएम की कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं है और उन्हें डाक विभाग का कर्मचारी घर पर ही पैसा लाकर देगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, भुगतान प्राप्त करने के लिए कोई जरूरी नहीं कि आपका डाक विभाग में खाता हो. बस इतना ही जरूरी है कि बैंक में आपका खाता हो और वह आधार संख्या से लिंक हो.

यह भी पढ़ेंः नेपाल में भारत के खिलाफ यह खतरनाक साजिश रच रहा जालिम मियां, बॉर्डर के पास 11 संदिग्ध गिरफ्तार

हालांकि एईपीएस के तहत एक बार में अधिकतम 10,000 रुपये का भुगतान ही प्राप्त किया जा सकता है. पूरे प्रदेश में एईपीएस लाभार्थियों के बारे में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में अब तक पूरे प्रदेश में 32,000 लोगों ने एईपीएस के जरिए 8 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की है, जबकि बीते वित्त वर्ष के दौरान 1,40,000 लोगों ने 45 करोड़ रुपये की राशि एईपीएस के जरिए प्राप्त की है. आखाड़े ने बताया कि जिला प्रशासन और अन्य विभाग के लोग लॉकडाउन के दौरान एईपीएस सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकें, इस बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए इलाहाबाद डाक विभाग ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है.

Source : Bhasha

corona-virus prayagraj news postal department
Advertisment
Advertisment
Advertisment