पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इसे किसान, मजदूर, व्यापारी और आम आदमी की कमर तोड़ने वाला फैसला बताया तो वही इशारों में उद्योगपति को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच MoU को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, NIA जांच की मांग
प्रमोद तिवारी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा "अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा" वाह रे मोदी जी आपने उसी चौपट राज का दर्शन करा दिया. आज दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है. देश की हर सरकार ने आजादी के बाद डीजल को इस लिए सस्ता रखा था ताकि किसान की लागत कम रहे, ट्यूबवेल, ट्रैक्टर में लागत सस्ती रहे.
वहीं उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा. सबके पास तो कार नहीं होती मोदी जी, ट्रेन और बस भी डीजल से ही चलते हैं. आपने डीजल महंगा करके किसान, मजदूर व्यापारी व अन्य साधारण वर्ग की नोटबन्दी के कारण कमर टूट गई थी. आज आप तबाह और बर्बाद करने में एक कदम और आगे बढ़ा गए हैं.
यह भी पढ़ें- अदिति राव हैदरी की फिल्म 'सूफीयम सुजातयुम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
एक बड़े उद्योगपति ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह कर्जमुक्त हो गया. जब इस दुनिया में कच्चा तेल सस्ता बिक रहा है तो पेट्रोल, डीजल आज भी लगभग 75-80 रुपये में बिक रहा है. उन्होंने कहा कि रहम कीजिये मोदी जी, बहुत जुल्म हो चुके. अब तो कोई ऐसी नीति बनाइये की गरीब की जेब से निकल कर पैसा अमीर की तिजोरी में न जाए.
Source : News Nation Bureau