कानपुर पुलिस ने बिकरू पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. शशिकांत से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में लूटी गयी पुलिस की एके 47 रायफल और उसके 17 कारतूस तथा इंसास रायफल और उसके 20 कारतूस बरामद किए गए हैं. एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को सोमवार देर रात्रि दो बज कर पचास मिनट पर चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शशिकांत ने पूछताछ में जानकारी दी कि लूटा गया असलहा उसके और विकास दुबे के मकान में छिपा है.
यह भी पढ़ें- दुकानदारों ने रंगदारी नहीं दी तो रंगदारों ने JCB मशीन से ढहा दी दुकानें
मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गये थे
इसी के आधार पर विकास दुबे के घर से एके 47 रायफल और 17 कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद हुये हैं. ये हथियार मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गये थे. उन्होंने बताया कि बिकरू पुलिस मुठभेड़ में 21 नामजद अभियुक्तों में से चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं, छह अभियुक्त अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में मारे गये हैं. अभी 11 नामजद अभियुक्त की तलाश की जा रही है. एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. यूपी के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि बिकरू गांव में विकास दुबे और गैंग ने 8 पुलिसवालों की हत्या की गई थी. 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश शशिकांत दुबे गिरफ्तार किया गया. एडीजी लूटे गए असलहों को विकास दुबे के घर में छिपाया गया था. विकास दुबे के घर से 2 एके-47 मय कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और कारतूस बरामद किए गए थे. एडीजी इस मामले में 21 अभियुक्त नामजद थे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Drama Live:पायलट की गैरमौजूदगी में MLC की बैठक शुरू, सचिन खेमा गहलोत को हटाए जाने पर अड़ा
याशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत दुबे समेत 4 को गिरफ्तार किया
जिनमें श्याम यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत दुबे समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 अभियुक्त एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. 11 अभियुक्तों की तलाश जारी है. एडीजी इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, नियम व कानून के अनुसार होगी. एडीजी प्रशांत कुमार ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि चौबेपुर के SHO पर केस दर्ज कर लिया गया है. प्रशांत कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद आरोपियों ने हमारे पुलिसकर्मियों की हथियार भी लूट ली थीं.
After killing the 8 policemen on July 3 at Bikru village, the accused had also looted the arms of our policemen: Prashant Kumar, UP ADG Law & Order. #KanpurEncounter pic.twitter.com/OJX1zeY4Z9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2020