उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 22 मई 2020 को हुई धुई/गोबिन्दपुर हिंसा की घटना का सच सामने आ गया है. इस घटना का मास्टर माइंड हरिकेश पटेल था. वह प्रतापगढ़ में जातीय विद्वेष पैदा कर पटेलों का बड़ा ‘नेता’ बनना चाह रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें 22 मई 2020 को प्रथम पक्ष राम आसरे तिवारी पुत्र शारदा तिवारी निवासी धुई थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ आदि व द्वितीय पक्ष के नन्हे वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी गोबिन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ आदि के बीच विवाद हो गया था, विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल पर भी एक पक्ष द्वारा हमला किया गया था. इस सम्बन्ध में दोनो पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था.
यह भी पढ़ें- मुंबई से दिल्ली चलीं रकुल प्रीत सिंह, कोरोना से बचाव के लिए पहनी थी ये ड्रेस
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम प्रतापगढ़, प्रभारी निरीक्षक थाना पट्टी व प्रभारी निरीक्षक थाना आसपुर देवसरा द्वारा साक्ष्य संकलन, सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्तों/संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में प्रीटी जिंटा बनीं हेयर स्टाइलिस्ट, पति जीन का किया 'गुडएनफ हेयर कट'
4 जून 2020 को समय करीब रात्रि 21:30 बजे पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति हरिकेश पटेल के बारे में सूचना मिली कि वह पंचायत भवन भोपालपुर के पास यह योजना बना रहा है कि वह किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर कानून व्यवस्था की भयंकर स्थिति उत्पन्न करेगा. वह अपने स्थानीय राजनैतिक लाभ के लिये स्थानीय लोगों के मध्य जातीय संघर्ष, शत्रुता, घृणा तथा वैमन्स्यता उत्पन्न कराना चाहता है.
यह भी पढ़ें- सेल्फिश नहीं हैं बिग बी, उनके अंदर का बच्चा उन्हें महान कलाकार बनाता है, जानें किसने कही ये बात
इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल भोपालपुर पंचायत भवन पहुंची तो देखा कि दो-तीन व्यक्ति मोटर साइकिल से भाग रहे हैं सम्भवत: उन्हे पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी. पुलिस की सक्रियता से उस दिन एक बड़ी घटना होने से टल गई थी. इस सम्बन्ध में थाना पट्टी पर मु.अ.सं. 128/20 धारा 115, 120बी, 153ए, 505 भादवि का अभियोग बनाम हरिकेश पटेल आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था.
पुलिस टीम द्वारा हरिकेश पटेल व अन्य की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करते हुये लगातार गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा. इसी क्रम में 10 जून 2020 को मुखबिर खास की सूचना पर उक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र पट्टी के लोहारन चैराहा (धुई) से अभियुक्त हरिकेश पटेल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
Source : News Nation Bureau