UP: प्रयागराज में बहेगी विकास की बयार, CM योगी ने की समीक्षा, कई मेगा प्रोजेक्ट्स को दी स्वीकृति

Prayagraj News: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिलान्यास पट्टों पर जनप्रतिनिधियों के नाम अवश्य अंकित किए जाएं ताकि पारदर्शिता और जनभागीदारी बनी रहे.

Prayagraj News: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिलान्यास पट्टों पर जनप्रतिनिधियों के नाम अवश्य अंकित किए जाएं ताकि पारदर्शिता और जनभागीदारी बनी रहे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prayagraj development revolution

CM Yogi adityanath Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में प्रयागराज और विंध्यांचल मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं की दिशा और गति को लेकर विस्तृत चर्चा की और जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकत व प्राथमिकताओं पर सीधे संवाद किया.

इसलिए दिए शीघ्र स्वीकृति देने के निर्देश

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का लाभ सभी क्षेत्रों को समान रूप से मिलना चाहिए. इसलिए अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों की सिंगल कनेक्टिविटी, ब्लैक स्पॉट्स और रोड सेफ्टी से जुड़े कार्यों को शीघ्र स्वीकृति देने के निर्देश दिए.

सभी प्रस्तावों की हो नंबरिंग

सीएम योगी ने लोक निर्माण विभाग और धर्मार्थ कार्य विभाग को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों की विधानसभावार सूची तैयार कर कार्यों को उसी आधार पर क्रियान्वित किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रस्तावों को नंबरिंग कर शीघ्र स्वीकृति दी जाए ताकि योजनाओं का समय से क्रियान्वयन हो सके.

प्रस्ताव तैयार करने से पहले रखें इस बात का ध्यान

नगर विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि किसी भी विकास योजना का प्रस्ताव तैयार करने से पहले संबंधित जनप्रतिनिधियों से राय जरूर ली जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिलान्यास पट्टों पर जनप्रतिनिधियों के नाम अवश्य अंकित किए जाएं ताकि पारदर्शिता और जनभागीदारी बनी रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज और विंध्यांचल मंडल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, फ्लाईओवर, लॉजिस्टिक्स हब और ब्रिज निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.

5 सितंबर के बाद तय होगा एक्शन

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि 5 सितंबर के बाद तय योजनाओं की तकनीकी जांच पूरी कर भूमि पूजन और शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सभी कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता और तकनीकी मानकों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: CM Yogi on Women Safety: महिला सुरक्षा को लेकर आया 'योगी प्लान', ऑटो-रिक्शा और कैब पर लागू किये ये सख्त नियम

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया

Uttar Pradesh Prayagraj CM Yogi Adityanath up news in hindi UP News state news state News in Hindi
Advertisment